पुतिन के बयान पर अमेरिका का करारा पलटवार कहा-हम हर स्थिति से निबटने के लिए हैं तैयार

USA on Putin statement: अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने रूसी तेल निर्यात को बंद करने की धमकी दी थी. अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन जीन पियरे ने कहा कि रूस ऊर्जा को हथियार बनाने में लगा हुआ है लेकिन हम इसके लिए पहले से तैयार हैं.

पुतिन के बयान पर अमेरिका का करारा पलटवार कहा-हम हर स्थिति से निबटने के लिए हैं तैयार
हाइलाइट्सव्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरेन जीन-पियरे ने कहा कि हम हर स्थिति के लिए तैयार हैंरूसी राष्ट्रपति ने पश्चमी देशों को ऊर्जा की आपूर्ति बंद करने की धमकी दी थी जी-7 के देशों ने रूसी ऊर्जा की कीमतों को नियंत्रित करने की योजना बनाई है वाशिंगटन. अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की धमकी पर करारा जवाब दिया है. अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरेन जीन-पियरे ने कहा है कि रूस ऊर्जा को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहता है लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यह समझना चाहिए कि हम उन संभावित जोखिमों के प्रति पहले से तैयार हैं. गौरतलब है कि बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि यदि अमेरिका या पश्चिमी देश रूसी ऊर्जा की कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे तो हम यूरोप को ऊर्जा की आपूर्ति बंद कर देंगे. कैरेन ने कहा कि पुतिन के बयान से पता चलता है कि वे एक बार फिर अपने शब्दों और अपने कार्यों से ऊर्जा को हथियार बना रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरेन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और यूरोप में हमारे सहयोगियों ने पहले ही रूस के इस कदम की भविष्यवाणी की थी. इसलिए हम इस स्थिति का सामना करने के लिए महीनों से तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम रूसी ऊर्जा की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मूल्य सीमा तय करने के विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही जी-7 के देशों ने रूसी ऊर्जा निर्यात पर मूल्य सीमा निर्धारित करने का फैसला किया है. उसका कहना है कि ऊर्जा से आए पैसों का इस्तेमाल रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए कर रहा है. इसलिए मूल्य पर नियंत्रण करके रूस की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया जा सकता है. इससे वैश्विक महंगाई से भी लड़ने में मदद मिलेगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरेन जीन-पियरे ने कहा, हम पहले से ही रूस के इस संभावित कदम को लेकर सतर्क हैं. हमारे राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहले ही इसकी आशंका व्यक्त की थी. इसलिए हम महीनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं. हमने मूल्य सीमा तय करने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की है. ‘ कैरेन ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने यूरोप में प्राकृतिक गैस के वैकल्पिक स्रोतों को बढ़ाने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है. इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि वह विकसित देशों के समूह जी-7 की घोषणा के अनुरूप रूस के तेल आयात पर एक मूल्य सीमा लागू कराने के लिए संकल्पबद्ध है. अमेरिका का कहना है कि रूसी तेल के दाम की सीमा तय करने का ‘प्रभावशाली तरीका’ यूक्रेन में रूस के ‘गैरकानूनी युद्ध’ के लिए धन जुटाने के मुख्य स्रोत पर तगड़ी चोट करेगा. इसके अलावा इस कदम से अमेरिका को तेजी से बढ़ती वैश्विक मुद्रास्फीति से लड़ने में मदद मिलने की भी उम्मीद है. जी7 समूह के सदस्य देशों ने शुक्रवार को रूस के तेल आयात पर मूल्य सीमा लागू करने के लिए तत्काल कदम उठाने का संकल्प जताया. रूस अपने कच्चे तेल की बिक्री से मिलने वाले धन का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई में कर रहा है. इस वित्तीय स्रोत को कमजोर करने के लिए जी7 रूसी तेल की एक सीमा तय करना चाहता है. अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं और उन्होंने रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए हैं. लेकिन इन पाबंदियों से बेअसर रूस यूक्रेन के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: America, Russia, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 13:39 IST