10 प्वाइंट में समझिए महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब
10 प्वाइंट में समझिए महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब
Nirmala Sitharaman answer on price rise in Loksabha: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज महंगाई पर लोकसभा में विपक्ष के सवालों का सिलसिलेवार जवाब दिया. उन्होंने कहा, जो लोग हमेशा यह कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया उन्हें यह समझना चाहिए कि हम इतनी सारी चुनौतियों का सामना करते हुए हुए भी दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था है. सीतारमण ने कहा विदेशी एजेंसियों ने भी कहा है भारत में आर्थिक मंदी का कोई जोखिम नहीं है.
हाइलाइट्सलोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के सवालों का दिया सिलसिलेवार जवाबनिर्मला सीतारमण ने कहा भारत में आर्थिक मंदी का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होतावित्त मंत्री ने कहा, अधिकांश देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अधिक बेहतर है
नई दिल्ली. लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के सवालों का सिलसिलेवार जवाब देते हुए कहा कि विश्व ने ऐसी महामारी का सामना कभी नहीं किया. हम अभूतपूर्व समय में हैं. कई तरह की चुनौतियों के बावजूद हम विश्व में अधिकांश देशों से बेहतर कर रहे हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में आर्थिक मंदी की कोई आशंका नहीं है.दुनिया भर में महामारी का लगातार प्रकोप, रूस-यूक्रेन संकट, चीन के कई हिस्सों में लॉकडाउन, कोविड की कई लहरें, ओमिक्रोन आदि ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रभावित किया है, इसके बावजूद भी हम महंगाई को 7% से नीचे रखने की कोशिश कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की सरकार में 9 बार महंगाई दर 9 प्रतिशत से ज्यादा गई थी. जो लोग यह कह रहे हैं कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था हमसे अच्छी है, उन्हें यह समझना चाहिए कि बांग्लादेश ने 4.50 अरब डॉलर का कर्ज आईएमएफ से मांगा है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 7 अरब डॉलर का कर्ज आईएमएफ से मांगा है. हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. हमारे पास पर्याप्त रिजर्व है. जो लोग यह कहते नहीं थकते कि मोदी की सरकार अंबानी, अडाणी की सरकार है, वही अपने राज्यों में अंबानी, अडाणी पर मेहरबान हैं. जिस दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोदी की सरकार को अंबानी, अडाणी का दोस्त बताते हैं उसके अगले दिन राजस्थान सरकार अंबानी से समझौता करती है. उसी तरह तमिलनाडु की सरकार भी अंबानी, अडाणी पर मेहरबान है. अमेरिका की GDP में दूसरी तीमाही में 0.9% की गिरावट दर्ज़ की गई और पहली तिमाही में 1.6% की गिरावट दर्ज़ की गई थी. जिसे उन्होंने अनौपचारिक मंदी का नाम दिया. भारत में मंदी या मुद्रास्फीतिजनित मंदी का सवाल ही नहीं उठता. ब्लूमबर्ग की सर्वे में बताया गया है कि भारत में मंदी की संभावना 0 है. केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते सरकार पर कर्ज़ GDP का 56.9% है. IMF के डेटा के अनुसार भारत दूसरे देशों की तुलना में काफी अच्छी स्थिति में है जहां औसतन सरकार पर कर्ज़ GDP का 86.9% है. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के सकल NPA 2022 में 6 साल में सबसे निचले स्तर 5.9% पर हैं. चीन के 4000 बैंक दिवालिया होने के कगार पर हैं परन्तु भारत में NPA कम हो रहे हैं. विपक्ष के लोग भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ खास अर्थशास्त्रियों की बात को यहां रखते हैं जो उन्हें सूट करता है. मैं उनके द्वारा लिए गए एक नाम का जिक्र करना चाहूंगीं. ये हैं-रघुराम राजन. राजन ने भारतीय रिजर्व बैंक की तारीफ की है और कहा है कि महंगाई को कम करने के लिए रिजर्व बैंक के कई प्रयास सराहनीय है. राजन ने यह भी कहा कि भारत का हाल श्रीलंका या पाकिस्तान जैसा नहीं हो सकता. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पिछले 2 साल में विश्व बैंक, आईएमएफ और अन्य वैश्विक संस्थाओं ने भारत के विकास दर के बारे में कई बार आकलन किया है. हर बार विकास की दर उस अवधि में अनुमान से कम रही है लेकिन हर बार भारत की विकास दर सर्वाधिक रही है. GST संग्रह पिछले 5 महीनों से लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. 8 इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जून में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई. जून में कोर सेक्टर में वार्षिक दर से 12.7% की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई.हमें देखना होगा कि दुनिया में क्या हो रहा है और भारत दुनिया में क्या स्थान रखता है. विश्व ने ऐसी महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया. महामारी से बाहर आने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है, इसलिए मैं भारत के लोगों को इसका श्रेय देती हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Loksabha, Nirmala sitharamanFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 21:47 IST