DGCA ने किया ऐसा काम दुनिया ने दांतों तले दबाई उंगली US-रूस ने भी माना लोहा

Electronic Personnel License: इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल लाइसेंस लॉन्‍च करने के भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है. इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गनाइजेशन के निर्देशों के बावजूद अमेरिका और रूस जैसे देश में इस दिशा में सफलता नहीं हासिल कर सकें हैं.

DGCA ने किया ऐसा काम दुनिया ने दांतों तले दबाई उंगली US-रूस ने भी माना लोहा