पंजाब के बाद अब गुजरात भी अपनाएगा सीएम केजरीवाल का मॉडल- राघव चड्ढा
पंजाब के बाद अब गुजरात भी अपनाएगा सीएम केजरीवाल का मॉडल- राघव चड्ढा
AAP Politics: आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुजरात चुनाव को लेकर जनता का मूड बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद अब गुजरात सीएम केजरीवाल का मॉडल अपनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जनता का जो मूड पंजाब में दिखाई दे रहा था, वही मूड गुजरात में भी दिखाई दे रहा है. कांग्रेस 27 साल में बीजेपी को नहीं हरा सकी, वह अब क्या हराएगी.
हाइलाइट्सगुजरात को लेकर राघव चड्ढा ने शेयर की कईं बातेंकहा- केजरीवाल का मॉडल गुजरात अपनाने को तैयारगुजरात की जनता करेगी बड़ा फैसला
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिल्ली में दिखाया. यही मॉडल देख पंजाब के लोगों ने उसे अपनाया और अब गुजरात भी उसे अपनाएगा. चड्ढा ने कहा- मुझे गुजरात का सह-प्रभारी बनाकर सीएम केजरीवाल ने युवा कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाली है. फ्री में बिजली देने का वरदान भगवान ने सिर्फ एक ही आदमी को दिया है वह है अरविंद केजरीवाल.
सांसद चड्ढा ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी पिछले 27 साल से भाजपा को नहीं हरा सकी, वह अब क्या हराएगी? इसलिए लोग बड़ी उम्मीद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं. हर जगह आज गुजरात में लोग नाखुश है. हर जगह आंदोलन हो रहा है. मैं सारे आंदोलनकारियों से कहना चाहता हूं कि आपके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही है. वही आपको न्याय दिलाएगी और आपके हक आपको वापस दिलाएगी.
गुजरात में पंजाब जैसा माहौल- चड्ढा
चड्ढा ने कहा जो माहौल पंजाब विधानसभा चुनाव में मैंने देखा था, वैसा ही कुछ माहौल मुझे गुजरात विधानसभा चुनाव में नजर आ रहा है. गुजरात की जनता 27 साल पुरानी पार्टी को उखाड़ कर फेंक देगी. भाजपा की रेवड़ी अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ का कर्जा माफ करने की है और अरविंद केजरीवाल की रेवड़ी गरीब लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य मुफ्त में देने की है. अब लोगों को चुनना है कि वे अरविंद केजरीवाल की रेवड़ी लेंगे कि भाजपा की रेवड़ी.
बदले की राजनीति का आरोप
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी इसुदान गढवी ने कहा कि वडोदरा में अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम के लिए बुक कराए गए 13 हॉल की बुकिंग को डरा धमका कर कैंसिल कराया गया. बाद में नवनीत काका ने अपना प्लॉट आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के लिए दिया. इस पर भी भाजपा ने बिना किसी नोटिस के प्लॉट पर बुलडोजर भेज दिया. मैंने आज इसी बात पर वडोदरा के कमिश्नर को फोन किया और कहा कि हम आपके पास भाजपा के नेताओं की गैरकानूनी संपत्ति की लिस्ट लेकर आते हैं और अगर आप उस संपत्ति को नहीं तोड़ोगे तो हम मजबूरन उसको तोड़ने जाएंगे, क्योंकि उसके ऊपर हक आम आदमी का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 18:05 IST