अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर सरकार अग्निपथ स्कीम में कर सकती है बड़ा बदलाव

Agnipath Scheme: केंद्र सरकार सेना में भर्ती के लिए तैयार की गई अग्निपथ स्कीम में कुछ बदलाव करने की तैयारी में है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अब 4 साल के बाद सेना में 50 फीसदी अग्निवीरों को स्थाई रूप से शामिल करने पर विचार किया जा सकता है.

अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर सरकार अग्निपथ स्कीम में कर सकती है बड़ा बदलाव
नई दिल्ली. केंद्र सरकार बहुचर्चित अग्निपथ योजना में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इसमें लंबे समय से सेना में अग्निवीरों की स्थाई भर्ती को बढ़ाने की मांग भी मानी जा सकती है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने अग्निपथ भर्ती योजना में बदलाव करने की योजना बनाई है. इस बदलाव में सेना में अग्निवीरों को स्थाई तौर से रखने का हिस्सा बढ़ाया सकता है. इसके साथ ही वेतन और योग्यता की शर्तों में भी बदलाव किया जा सकता है. इन बदलावों का मकसद अग्निपथ योजना के पूरे ढांचे और लाभों में सुधार करना है. जिसकी विपक्ष आलोचना कर रहा है. सेना में भर्ती होने के इच्छुक लोगों का एक बड़ा तबका भी इस योजना के खिलाफ है. ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीरों के सेना में स्थाई रूप से शामिल करने के प्रतिशत को बढ़ाने पर विचार-विमर्श चल रहा है. जिससे उनमें से अधिक संख्या में लोग अपने शुरुआती चार साल के कार्यकाल से आगे सेना की पूर्णकालिक सेवा में बने रह सकें. मौजूदा समय में केवल 25 फीसदी अग्निवीरों को ही उनकी शुरुआती सेवा के समय के बाद सेना में रखा जाता है. इस संख्या को मिलिट्री एक्सपर्ट्स नाकाफी मानते रहे हैं. रक्षा विभाग के एक टॉप सूत्र ने कहा कि जमीन पर जरूरी लड़ाकू ताकत को बनाए रखने के लिए अग्निवीरों की एक चौथाई संख्या को स्थाई तौर पर नियुक्त करना बहुत कम है. सूत्र ने आगे कहा कि सेना ने सिफारिश की है कि चार साल के अंत में अग्निवीरों को तैनात करने की संख्या में लगभग 50 फीसदी होनी चाहिए. सेना ने अंदरूनी फीडबैक और विभिन्न यूनिटों के भीतर किए गए सर्वे के बाद सरकार को इन संभावित बदलावों के बारे में सिफारिशें पहले ही सौंप दी हैं. रक्षा विभाग के ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों ने कहा कि इस बदलाव में समय लग सकता है, लेकिन अग्निपथ योजना को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी संशोधन किए जाएंगे. Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Central government, Indian armyFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed