सिलीगुड़ी में झुग्गी बस्ती में लगी आग 12 लोग घायल 50 झुग्गियां खाक

West Bengal Story: सिलीगुड़ी के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से हाहाकार मच गया. इस घटना में जहां एक ओर 12 लोग घायल हो गए, वहीं दूसरी ओर 50 झुग्गियां खाक हो गईं. अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों की झुग्गियां जल गई हैं, उन्हें अस्थायी आश्रयों में भेज दिया गया है और उन्हें भोजन और कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

सिलीगुड़ी में झुग्गी बस्ती में लगी आग 12 लोग घायल 50 झुग्गियां खाक
सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी शहर की एक झुग्गी बस्ती में आग लग जाने से करीब 12 लोग घायल हो गए. आग लगने से करीब 50 झुग्गियां खाक हो गईं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घायलों में एक दमकलकर्मी और एक बच्चे समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि, अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 18 स्थित राणा बस्ती में शनिवार रात करीब आठ बजे आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों की झुग्गियां जल गई हैं, उन्हें अस्थायी आश्रयों में भेज दिया गया है और उन्हें भोजन और कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं. शहर में मौजूद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने रविवार शाम घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया, जबकि कई स्थानीय नेता भी दिन में घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने कहा कि झुग्गियों में सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घनी आबादी वाली बस्ती में आग तेजी से फैल गई. यहां करीब 2,000 लोग रहते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kolkata News, West bengal newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 20:08 IST