Chocolate Pani Puri: लखनऊ में इस जगह मिलते हैं चॉकलेट वाले गोलगप्पे स्वाद आपको बना देगा दीवाना

Chocolate Pani Puri: लखनऊ के कपूरथला चौराहे से कुछ ही दूरी पर आंगन रेस्टोरेंट है. इसी रेस्टोरेंट के पास चॉकलेटी पानी पूरी का ठेला लगता है. इस ठेले पर 56 तरह के अलग-अलग फ्लेवर के बताशे खिलाए जाते हैं.

Chocolate Pani Puri: लखनऊ में इस जगह मिलते हैं चॉकलेट वाले गोलगप्पे स्वाद आपको बना देगा दीवाना
रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. क्या आपने कभी चॉकलेटी पानी पूरी खाई है? अगर नहीं तो लखनऊ में एक जगह ऐसी है जहां पर चॉकलेटी पानी पूरी खिलाई जाती है. इस चॉकलेटी पानी पूरी को खाने के बाद आप सभी तरह की पानी पूरी के स्वाद को भूल जाएंगे. लखनऊ के कपूरथला चौराहे से कुछ ही दूर आगे बढ़ने पर आंगन नाम से रेस्टोरेंट है. इसी रेस्टोरेंट के ठीक पास में अरशद पिछले 8 साल से अपनी पानी पूरी की छोटा सा ठेला लगाते हैं, लेकिन शाम 4:30 बजे से लेकर रात 10:00 बजे से पहले अरशद के सारे बताशे बिक जाते हैं. यही नहीं, चॉकलेटी पानी पूरी के अलावा 56 तरह के अलग-अलग फ्लेवर के बताशे भी अरशद के तैयार करते हैं, जिसमें बटरस्कॉच, खट्टा मीठा और पाइनएप्पल के साथ ही बच्चों का भी बखूबी ध्यान रखा जाता है. छोटे बच्चे जो पानी पूरी नहीं खा पाते हैं] उनके लिए अरशद खासतौर पर चॉकलेट्स यानी कैंडी रखते हैं, जो उन बच्चों को देते हैं. 30 रुपए के पांच गोलगप्पे अरशद से जब हमने बात की तो उन्होंने ने बताया कि पिछले 8 सालों से वो यहीं पर अपनी पानी के बताशे की दुकान लगाते हैं. 56 तरह का पानी बेचते हैं, जिसे बनाने में उन्हें एक से डेढ़ घंटा लगता है. शाम 4:30 बजे वह यहां पर आ जाते हैं और रात के 10:00 बजे या उससे पहले ही चले जाते हैं. कीमत की बात करें तो 30 रुपए के पांच पीस बताशे खिलाए जाते हैं जिसमें शुरुआती चार बताशे अलग-अलग पानी के फ्लेवर्स के होते हैं और आखिरी में चॉकलेट फ्लेवर होता है. अगर अलग से कोई सिर्फ चॉकलेटी बताशे खाता है, तो एक पीस ही 10 रुपए का होता है. उन्होंने आगे बताया कि होली, दीवाली और बकरीद को छोड़कर बाकी सभी दिन उनकी दुकान खुली रहती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lucknow city, Lucknow news, Street FoodFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 12:07 IST