एग्जिट पोल 2024 Live : गलत साबित हुए Exit Poll तो क्या रंग दिखाएगा शेयर बाजार

Exit Polls Result 2024: शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से काफी वोलाटाइल नजर आ रहा है. दरअसल, निवेशक लोकसभा चुनावों के नतीजे देख लेना चाहते हैं. एग्जिट पोल बता रहे हैं कि BJP सत्ता में लौटेगी, लेकिन अगर ये एग्जिट पोल गलत साबित हुए तो क्या होगा? इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला तो क्या होगा?

एग्जिट पोल 2024 Live : गलत साबित हुए Exit Poll तो क्या रंग दिखाएगा शेयर बाजार
नई दिल्ली. मार्क मोबियस नाम के एक निवेशक हैं. दुनियाभर के उभरते हुए शेयर बाजारों को पहचानना और उनमें पैसा लगाकर मोटी कमाई करना उनका पेशा है. पिछले हफ्ते उन्होंने सीएनबीसी टीवी से बात करते हुए कहा था कि बीजेपी की बड़ी जीत उन्हें भारतीय बाजार में “सुपर, सुपर बुल” बना देगी. केवल वही नहीं, यूबीएस में भारत के लिए ग्लोबल मार्केट हैड गौतम छाओछारिया (Gautam Chhaochharia) ने कहा कि चुनाव परिणाम से पहले विदेशी निवेश “वेट एंड वाच मोड” में हैं, हालांकि मजबूत फंडामेंटल्स के साथ भारतीय बाजार “वेरी, वेरी स्ट्रांग है.” आज जारी हुए एग्जिट पोल बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है. लेकिन, अगर ये एग्जिट पोल गलत साबित हुए तो? अगर इंडी गठबंधन (INDIA) जीत जाए तो क्या होगा? ये वो सवाल हैं, जो आम निवेशकों के मन में है. इंडिया विक्स (INDIAVIX) का बढ़ता हुआ ग्राफ छोटे और बड़े निवेशकों के मन के इसी संदेह की गवाही देता है. 23 अप्रैल को जो इंडिया विक्स 10.12 पर था, वही 31 मई (शुक्रवार) को 24.60 पर है. इंडिया विक्स को ‘डर का मीटर‘ कहा जाता है. इसका 17-18 के ऊपर होना शेयर बाजार में डर के माहौल को इंगित करता है और मार्केट को वोलाटाइल बना देता है. अब तो यह लगभग 25 को छूने को है. रुपये की हालत हो जाएगी खस्ता! फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एंव ट्रेडरी हेड अनिल कुमार भंसाली इस पर कहते हैं कि यदि इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल जाता है तो भारतीय करेंसी काफी प्रभावित होगी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85 को छू सकता है, जो 1 जून 2024 को 83.44 पर है. उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस जीतती है तो रुपये 84-85 तक जा सकता है.” ये भी पढ़ें – 4 जून को BJP को मिला बहुमत तो कैसा रहेगा शेयर बाजार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हालांकि इस बात की ‘गारंटी’ दी है कि नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले. उन्होंने 28 मई को पीएम मोदी के ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए यह कथित गारंटी दी थी. अगर इंडिया गठबंधन सरकार बनाता है तो एक बार मार्केट डिस्ट्रब हो सकता है, मगर यह पटरी पर आ ही जाएगा. क्रूर वैश्य बैंक के ट्रेजरी हेड वी रामाचंद्रा रेडी ने कहा, “मार्केट एक से दो महीनों के अंदर एडजस्ट हो जाएगी और एसेट प्राइस सामान्य हो जाएंगे, क्योकि देश के आर्थिक फंडामेंटल काफी मजबूत हैं.” 15,000 अंक साफ हो जाएगा सेंसेक्स? ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के मितुल कालावाडिया का कहना है कि बाजार निरंतरता चाहता है. अगर वर्तमान (BJP) सरकार हार जाती है तो एक बड़ा झटका लग सकता है. लॉन्ग टर्म में स्थितियां कैसी होंगी, यह तो बाद में पता चलेगा, मगर शॉर्ट टर्म में नकारात्मक असर पड़ेगा. ये भी पढ़ें – Exit poll ने बताया लौट रहे हैं मोदी, कर लो पैसों का जुगाड़, इन शेयरों में चांदी कूटने का बनेगा मौका रायटर्स ने एक फोरेक्स कंसल्टेंसी और एसेट मैनेजमेंट फर्म आईएफए ग्लोबल (IFA Global) के फाउंडर अभिषेक गोयनका के हवाले से लिखा, “अगर ऐसा परिणाम आता है तो बहुत जल्दी बेंचमार्क इंडेक्स (सेंसेक्स और निफ्टी50) के 10 प्रतिशत तक गिरने की आशंका है.” मतलब गोयनका ऐसी स्थिति में सेंसेक्स को 7,300 अंकों तक गिरता हुए देखते हैं. इसी तरह ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के कैपिटल मार्केट स्ट्रैटेजी के हेड गौरव दुआ कहते हैं कि अगर कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जीत होती है तो बेंचमार्क इंडेक्स 15-20 प्रतिशत तक गिर सकता है. 20 प्रतिशत का मतलब है कि सेंसेक्स 14,800 अंक गिरकर 60,000 से भी नीचे आ सकता है. बता दें कि अक्टूबर 2021 में सेंसेक्स ने पहली बार 60,000 का आंकड़ा छुआ था. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 20:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed