Rajasthan Exit Poll 2024 Result: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से सबकी निगाहें पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर सीट पर टिकी है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया था.
जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सातों चरण पूरे हो चुके हैं. एग्जिट पोल के परिणाम सामने आने लगे हैं. राजस्थान में इस बार सभी की निगाहें पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर सीट पर टिकी है. यह राजस्थान की एकमात्र ऐसी सीट है जहां मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में सीधा नहीं होकर त्रिकोणीय बना हुआ है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. इसके कारण यह सीट राजस्थान की सर्वाधिक चर्चित सीट बनी हुई है.
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले शामिल हैं. इसमें बाड़मेर के अलावा इससे सटा जैसलमेर और बालोतरा जिला भी शामिल है. यह वह सीट है जहां से कभी देश के विदेश और वित्त मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल चुनाव लड़ा करते थे. इस सीट से उनके बेटे मानवेन्द्र सिंह भी सांसद रह चुके हैं. बाड़मेर राजस्थान की वह सीट है जहां इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ है.
रविन्द्र भाटी ने मुकाबले को बना रखा है रोचक
इस सीट पर बीजेपी ने केन्द्र सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतार रखा है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी को छोड़कर आए उम्मेदाराम बेनीवाल को यहां चुनाव मैदान में उतार रखा है. बेनीवाल पिछली बार इस सीट से आरएलपी के उम्मीदवार थे. लेकिन इस मुकाबले को रोचक बनाया है पिछले विधानसभा चुनाव में शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले रविन्द्र सिंह भाटी ने.
भाटी की रैलियों ने सबको चौंका दिया था
रविन्द्र सिंह भाटी पूर्व में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से निर्दलीय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा था और जीते थे. उसके बाद उन्होंने अगली बार अपने समर्थक निर्दलीय चुनाव जीताया था. पिछले दिनों हुई विधानसभा चुनाव से पहले भाटी बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन बाद में उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे बागी होकर चुनाव मैदान में आ डटे थे. सोशल मीडिया की सनसनी बने भाटी की सभाओं में उमड़ी रैलियों ने सबको चौंका दिया था.
Tags: Barmer news, Exit poll, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 20:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed