राहुल गांधी की कमला हैरिस के साथ फोन पर हुई बात क्‍या रहा एजेंडा

कमला हैरिस और राहुल गांधी की बातचत फोन पर गुरुवार को हुई. भारतीय-अफ्रीकी मूल की हैरिस अमेरिका की उपराष्‍ट्रपति हैं. वहीं, राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं. हैरिस को अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति पद के दावेदार के रूप में भी देखा जा रहा है.

राहुल गांधी की कमला हैरिस के साथ फोन पर हुई बात क्‍या रहा एजेंडा
हाइलाइट्स कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्‍ट्रपति हैं. वो अमेरिका का अगले राष्‍ट्रपति बनने की दौड़ में भी हैं. कमला हैरिस और राहुल गांधी की फोन पर बात हुई. नई दिल्‍ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने फोन पर बात की . इस बातचीत के ब्योरे के बारे में पता नहीं चल सका है, हालांकि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ महीने पहले हुई . सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच गुरुवार को बात हुई। अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ हलकों में चर्चा है कि भारतीय और अफ्रीकी मूल की हैरिस, डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं। यह सवाल बना हुआ है कि क्या राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी सेहत को देखते हुए इस चुनावी दौड़ में शामिल रह पाएंगे। दूसरी तरफ, बाइडन ने इस बात पर जोर दिया है कि वह फिर से चुनाव लड़ने और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रम्प को हराने के लिए ‘‘दृढ़’’ और फिट हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव इस साल नवंबर में होना. Tags: America News, Rahul gandhi, US NewsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 22:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed