बस्ती: सांप देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की बत्ती-गुल हो जाती है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कोबरा, रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांपों पर भी काबू पा लेते हैं. आइए हम आपको ऐसे व्यक्ति से मिलवाते हैं, जो पिछले 35 सालों से सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ने का काम करते थें. बुजुर्ग अवस्था में होने के कारण जब वह यह काम करने में असमर्थ हो गए, तो उनके बेटे ने इस काम का बीड़ा उठा लिया.
35 सालों से बचा रहे हैं सांप
जनपद के गौर थाना अंतर्गत अर्जुन वीरों के रहने वाले घनश्याम बाबा पिछले 35 सालों से सांपों को बचाने की मुहिम में लगे थे. बुजुर्ग अवस्था में होने के कारण उनके बेटे ने उनके काम में हाथ बटाना शुरू कर दिया. अब वह भी निडर होकर सांपों को रेस्क्यू कर रहा है. पिता-पुत्र मिलकर लगभग 40 हजार सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके हैं.
सांपों के लिए शुरू की मुहिम
अजय बाबा कहते हैं कि बचपन में जब लोगों को सांपों को मारते देखा तो उनको बहुत कष्ट होता था. इसके बाद उन्होंने सांपों को बचाने की मुहिम शुरू की. पहले वो एक हाथ में डंडा लेकर दूसरे हाथ से सांप को पकड़कर डरते हुए उसे बचाते थे. शुरू में तो सांपों को पकड़ने में काफी डर लगता था, लेकिन अब आदत पड़ गई.
बिना किसी डर के पकड़े हैं सांप
अजय बाबा कहते हैं कि समय बीतने के साथ निडर होकर सांपों को पकड़ने लगे. अब तो सबसे जहरीला सांप को भी आसानी से पकड़ लेते हैं. सांप पकड़ते समय अजय सांपों से खेलते हैं. उनके साथ मस्ती करते हैं और फिर सांप को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं. कभी-कभी अजय सांपों के साथ खेल भी दिखाते हैं. खेल दिखाते समय अजय लोगों से अपील करते हैं कि कोई भी सांप के साथ ऐसा करने की कोशिश न करे. पलक झपकते ही जानलेवा साबित हो सकता है.
प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर करते हैं रेस्क्यू
अजय बाबा ने बताया कि जब भी कहीं सांप निकलने की सूचना मिलती है, तो वह फौरन वहां पहुंच जाते हैं. सांप को रेस्क्यू करके बचाते हैं और उसको जंगल में ले जाकर छोड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि बस्ती, गोरखपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिले में जाकर सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का काम किया है. उन्होंने बताया कि दो से तीन बार जहरीले सांपों ने उनको काटा भी.
अजय 2021 में अपना एक यूट्यूब चैनल घनश्याम बाबा सिर्फ मित्र के नाम से बनाते हैं. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करते हुए सांपों को बचाने की मुहिम चलाते हैं. कभी-कभी वह लाइव आकर भी सांपों को रेस्क्यू करते हैं और उन्हें जंगलों में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ देते हैं.
Tags: Basti news, Local18, Snake manFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed