कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर आजसू नाराज क्या विधानसभा चुनाव में होगी भरपाई
कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर आजसू नाराज क्या विधानसभा चुनाव में होगी भरपाई
Jharkhand News: बीते 9 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ एक भारी भरकम मंत्रालय से जुड़े मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. टीम मोदी में झारखंड के दो चेहरों को जगह मिली है, जिनमें कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जबकि रांची सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया है. इस मंत्रिमंडल में आजसू को जगह नहीं दी गयी है.
रांची. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों को पुराने मंत्रालय की ही जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर कई नये चेहरों को भी मौका दिया गया है. लेकिन, इस मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को जगह नहीं मिली है उनमें थोड़ी मायूसी देखी जा रही है. हालांकि वे भी खुलकर कोई बयान नहीं दे रहे बल्कि एनडीए की मजबूती की ही बात करते नजर आ रहे हैं.
बता दें, बीते 9 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ एक भारी भरकम मंत्रालय से जुड़े मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. टीम मोदी में झारखंड के दो चेहरों को जगह मिली है, जिनमें कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जबकि रांची सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया है. इस मंत्रिमंडल में आजसू को जगह नहीं दी गयी है.
Jharkhand: राहुल गांधी मानहानि मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने इस तारीख को उपस्थित होने का दिया निर्देश
पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर आजसू के एकमात्र सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की नाराजगी की बात भी मीडिया में सामने आयी थी. हालांकि उन्होंने खुलकर अभी तक कुछ नहीं बोला है. लेकिन मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. वहीं इस तमाम मुद्दे पर आजसू का स्टैंड भी सामने आ चुका है.
आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने न्यूज 18 से साफ कहा कि एनडीए गठबंधन दल के कप्तान पीएम मोदी हैं और हर कप्तान को अपनी टीम और खिलाड़ी चुनने का अधिकार होता है. आजसू प्रवक्ता ने कहा कि हमारा मकसद गोल करने से और मैच जीतने से हैं. हालांकि उन्होंने जरूर कहा कि चार महीने बाद झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मिल बैठकर टीम सजायी जाएगी. उन्होंने इशारों में जरूर कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाने की भरपाई विधानसभा में की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आजसू एनडीए का ट्राइड एंड टेस्टेड पार्टनर है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नहीं लगता कि कहीं कुछ कंफ्यूजन है.
Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed