किसी की भी इशारों में उद्धव को फणनवीस का मैसेज राज ठाकरे पर क्या बोल गए
किसी की भी इशारों में उद्धव को फणनवीस का मैसेज राज ठाकरे पर क्या बोल गए
Maharashtra Chnunav: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का रंगमंच सज गया है. नामांकन वापस लेने का भी आखिरी दिन बीत चुका है. अब सभी पार्टियां प्रचार और पहले से ही जोड़ तोड़ में लगी हुईं है. आज राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने आगामी चुनाव को लेकर न्यूज18 इंडिया से बात की है.
Maharashtra Chnunav: महाराष्ट्र में चुनावी महफिल सजी गई है. सोमवार को राज्य में बड़ा दांवपेंच देखने को मिला. महायुति और महा विकास आघाड़ी दोनों अपने बागियों को मनाने में जुटी हुईं थी. किसी हद दोनों गठबंधन सफल भी हुईं. नमांकन वापसी का आखिरी दिन बीत जाने के बाद न्यूज18 इंडिया की टीम ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस से इस विधान सभा के चुनाव, राजनीतिक मुद्दों, गठबंधन और राज्य के सीएम फेस के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने उद्धव और राज ठाकरे से संपर्क को लेकर बात की.
इस बार के चुनावी मुद्दों और चुनावी माहौल के बारे में बात करते हुए देवेंद्र फणनवीस विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर ‘वोट जेहाद’ करने का आरोप लगया. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष वोट जेहाद फैला कर जनता को बांटने की कोशिश की कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों में डर पैदा करके वोट जेहाद करने वाले और देश की एकता को खतरा पैदा करने वाले कांग्रेसी और उनके साथियों के बहकावे में जनता नहीं वाली है. वहीं, विपक्ष और राहुल गांधी संविधान को लेकर फेक नैरेटिव फैलाया था. अब उनकी नौटंकी सामने आ गई है. जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली.
फणनवीस ने बागियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर भी बात कही. उन्होंने बताया कि पार्टी को दगा देने वालों के खिलाफ चुनाव के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 99% बागियों ने नामंकन वापस ले लिया है. बाकि जो 1% बचे हैं पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सीएम फेस के बारे में पूछे जाने के बाद उन्होंने बताया कि महायुति का कोई सीएम फेस नहीं है. राज्य का मुख्यमंत्री चुनाव के बाद तय किया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि आपका नाम आगे चल रहा है इसपर उन्होंने कहा कि चलाने वाले कुछ भी चला सकते हैं. कल को कोई मेरा नाम अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए भी चला सकता है. हमारे गठबंधन के नेता मिल कर तय करेंगे कि कौन सीएम बनेगा.
उन्होंने उद्धव ठाकरे से संपर्क को लेकर भी बात की. उन्होंने इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं की. फणनवीस ने उद्धव को लेकर कहा कि हमारे संपर्क में कोई नहीं है. ना ही हमे और किसी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे के साथ व्यक्तिगत दोस्ती है, मगर उनसे राजनीतिक दोस्ती काफी अलग है. राज ठाकरे को अभी अपने पार्टी का विस्तार करना है. उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वे अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं. वहीं, मनोज जोरांग पाटिल के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले चुनाव लड़ने की घोषणा की फिर ना लड़ने की भी. हमें उनसे कोई नुकसान नहीं होने वाला.
विदर्भ क्षेत्र महाराष्ट्र के सीएम के भाग्य का फैसला करता है. विदर्भ वाला क्षेत्र खेती-किसानी करने वाला ट्राइबल इलाका है. यहां विधानसभा की 62 सीटें हैं, जिनमें से 35 क्षेत्रों में कांग्रेस और बीजेपी के सीधा मुकाबला है. देवेंद्र फणनवीस ने इस क्षेत्र को लेकर कहा कि हमने विदर्भ में परिवर्तन करके दिखाया है, यहां के लोग हमारे साथ हैं. हमने किसानों के लिए 80 एरिगेशन प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं, जो अपने में रिकॉर्ड है. मैं यहां से 5 बार जीता हूं. 6ठी बार भी जीतूंगा हूं.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed