कोई भी गतिविधि समझौते के मुताबिक : LAC के करीब लड़ाकू विमानों के उड़ने की घटनाओं पर चीन

India China LAC: अगस्त के पहले सप्ताह में भारत ने चीन को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब चीनी लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की घटनाओं पर अपनी चिंताओं से दृढ़ता से अवगत कराया था.

कोई भी गतिविधि समझौते के मुताबिक : LAC के करीब लड़ाकू विमानों के उड़ने की घटनाओं पर चीन
नई दिल्ली. चीन ने शनिवार को कहा कि वह भारत के साथ हुए समझौतों के मुताबिक ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सभी गतिविधियों का संचालन करता है. एलएसी के करीब चीनी लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की घटनाओं पर भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग ने कहा, हम भारत और चीन के बीच हस्ताक्षरित समझौतों के अनुसार ही एलएसी पर किसी भी तरह की गतिविधि को अंजाम देते हैं. फिलहाल मुझे किसी भी ऐसे हरकत की कोई जानकारी नहीं है. सीमा पर हालात फिलहाल स्थिर हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: China, LAC, LadakhFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 19:40 IST