पिता चलाते हैं फोटोग्राफी की दुकान अब बेटी ने ऐसे क्रैक किया UPSC

UPSC Success Story: कभी-कभी एक विचार इंसान की पूरी तकदीर बदल कर रख देती है. ऐसे ही कहानी यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 300 रैंक लाने वाली इस लड़की की है. जिन्हें पढ़ाई के दौरान विचार आया की IAS बनना है. इसके बाद उन्होंने उसी दिशा में काम करना शुरू कर दिया और आज सफलता उनकी कदमों में है.

पिता चलाते हैं फोटोग्राफी की दुकान अब बेटी ने ऐसे क्रैक किया UPSC
Success Story: अगर किसी भी चीज को करने की ठान लिया जाए और उसी दिशा में काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा भी कुछ ऐसी होती है. इसे पास करने के लिए खुद को साधने की जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही यूपीएससी के सिलेबस के अनुसार काफी पहले से ही तैयारी शुरू करनी होती है. इसमें कई बार निराश भी होती है लेकिन फिर भी लगातार प्रयास करने से सफलता कदम चूमती है. ऐसी ही कहानी पटियाला की शिविका हंस (Shivika Hans) की है. जिन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 300 रैंक हासिल की हैं. यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की 300 रैंक पंजाब के पटियाला के राजपुरा शहर से ताल्लुक रखने वाली शिविका हंस (Shivika Hans) ने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की हैं. उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 300 प्राप्त की हैं. शिविका को पढ़ाई करने के दौरान IAS बनने का विचार आया. इसके बाद IAS बनने के अपने इस सपने को पूरा करने के लिए तैयारी में जुट गईं. इसमें उनके माता-पिता का फुल सपोर्ट भी मिला है और तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. कक्षा 10वीं हासिल की 94% अंक  यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 300 रैंक हासिल करने वाली शिविका ने कक्षा 10वीं की पढ़ाई पटियाला जिले के होली एंजेल के राजपुरा से की हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में उन्होंने 94% अंक प्राप्त किए थे. शिविका कक्षा 10वीं के बाद एसडी स्कूल, चंडीगढ़ में दाखिला लिया और वहीं से कक्षा 12वीं की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने एसडी कॉलेज, चंडीगढ़ में दाखिला लिया और अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) किया. वहीं अब वह अंग्रेजी में जीसीजी-11 चंडीगढ़ से मास्टर्स कर रही हैं. पिता चलाते हैं फोटोग्राफी की दुकान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि शिविका के पिता एक व्यवसायी हैं और राजपुरा में एक फोटोग्राफी की दुकान चलाते हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. उनका एक छोटा भाई और बहन है. शिविका ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया. इसके बाद में उन्होंने सेल्फ स्टडी की. उनके परिवार में किसी ने भी सरकारी नौकरी नहीं की हैं. ये भी पढ़ें… सीआरपीएफ ट्रेड्समैन कांस्टेबल का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट maharesult.nic.in पर जल्द, देखें यहां लेटेस्ट अपडेट Tags: Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed