अजब भूखे हैं पाकिस्तानी बॉर्डर से तारबंदी ही काट ले गए जानें पूरा मामला
अजब भूखे हैं पाकिस्तानी बॉर्डर से तारबंदी ही काट ले गए जानें पूरा मामला
Barmer News : पाकिस्तानियों की एक और अजब नापाक हरकत सामने आई है. बॉर्डर एरिया के पाकिस्तानी नागरिक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगी तारबंदी में से करीब 25 मीटर लंबे तार काटकर ले गए. बाद में बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के सामने आपत्ति जताई तो उन्होंने तार वापस लाकर दे दिए.
बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है. यहां पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर पर लगी तारबंदी में से 25 मीटर लंबे तार काटकर ले गए. उसके बाद बॉर्डर से पाकिस्तान की करीब 401 भेड़ बकरियां भारत की सीमा में घुस गई. उन्हें बाद में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पकड़ लिया. तारबंदी को काटने की सूचना के बाद बीएसएफ की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं. तारबंदी काटने का मामला सामने आने के बाद बीएसएफ ने धनाऊ पुलिस थाने में रपट लिखवाई है.
जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर तारबंदी काटने की यह घटना 16 जुलाई को हुई बताई जा रही है. वहां बॉर्डर इलाके कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने बॉर्डर पर लगी तारबंदी को काट लिया और उसे अपने साथ ले गए. उन्होंने करीब 25 मीटर लंबी तारबंदी को काट लिया. इसकी सूचना जब बीएसएफ के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने पाक रेंजर के समक्ष अपनी नाराजगी जताई. उसके बाद पाक रेंजर्स ने अपने इलाके के ग्रामीणों से संपर्क कर तारबंदी वापस लाकर दी.
धनाऊ थाना पुलिस पहुंची बॉर्डर पर
हालांकि काटी गई तारबंदी को सही करने के लिए अभी समय लगेगा. तारबंदी काटे जाने के बाद पाकिस्तान नागरिकों के पशु भारत की सीमा में घुस गए. उनको बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया. ये भेड़ बकरियां वापस लौटा दी गई हैं या नहीं इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. रिपोर्ट मिलने के बाद धनाऊ थाना पुलिस बॉर्डर पर पहुंची और मौका मुआयना किया.
बीते दिनों एक तस्कर तारबंदी क्रॉस कर भारत में घुस आया था
बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें पहले भी सामने आती रही हैं. ऐसा ही एक मामला कुछ माह पहले आया था जब बॉर्डर पार पाकिस्तान से एक तस्कर तारबंदी को क्रॉस कर भारत में घुस आया था. फिर हेरोइन डंप करके वापस लौट गया था. उसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. वहीं पाकिस्तान बॉर्डर पर श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ इलाके में ड्रोन के जरिए भारत में कई बार ड्रग्स ड्रॉप कर चुका है. कई बार पाकिस्तानी ड्रोन को मार भी गिराया गया है.
Tags: Barmer news, India pak border, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed