फेसबुक लाइव कर सुसाइड के लिए युवक ने गले में डाला फंदा और फिर जो हुआ
फेसबुक लाइव कर सुसाइड के लिए युवक ने गले में डाला फंदा और फिर जो हुआ
Jaipur News : जयपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा ने अपनी सक्रियता से होटल के एक कमरे में सुसाइड करने जा रहे शख्स की जान बचाकर अनूठा उदाहरण पेश किया है. इस शख्स ने सुसाइड करने से पहले फेसबुक लाइव किया था. पोस्ट वायरल होते ही दिनेश की नजर उस पर पड़ गई और उसने शख्स को बचा लिया.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने होटल के कमरे से फेसबुक लाइव कर सुसाइड करने जा रहे एक शख्स की अपनी सक्रियता से जान बचा ली. इस हेड कांस्टेबल ने महज सात मिनट में उस शख्स की लोकेशन पता करके होटल कर्मचारियों को सूचित कर दिया. इस पर होटल कर्मचारियों ने कमरे का ताला तोड़कर मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया. हेड कांस्टेबल की इस सक्रियता पर आलाधिकारियों ने उसकी पीठ थपथपाई है. दिनेश की यह कार्यशैली पुलिस महकमें चर्चा का विषय बनी हुई और वह सोशल मीडिया में छाया हुआ है.
पुलिस के अनुसार शनिवार को जयपुर में एक शख्स ने होटल के कमरे में सुसाइड करने का प्रयास किया. यह शख्स एक होटल में आकर ठहरा था. वहां उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा तैयार किया और पंखे से बांध दिया. सुसाइड करने से पहले उसने फेसबुक लाइव किया. उसकी पोस्ट वायरल होते ही जयपुर पश्चिम जिले में साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की उस पर नजर पड़ गई.
होटल की लोकेशन अजमेर रोड की मिली
इस पर शर्मा ने जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक लाइव किया जा रहा था तुरंत उसकी लोकेशन खंगाली. मोबाइल की लोकेशन जयपुर में अजमेर रोड 200 फीट बाईपास के पास एक होटल की मिली. वीडियो में नजर आ रहे बैकग्राउंड से अंदाजा लगाकर हेड कांस्टेबल दिनेश ने तत्काल होटल में फोन किया और कर्मचारियों को घटना के बारे में बताया. दिनेश ने इस पूरी कार्रवाई को महज सात मिनट में अंजाम दे दिया.
होटल कर्मचारी कमरे का गेट तोड़कर अंदर घुसे
इस पर होटल कर्मचारी उस कमरे की ओर दौड़े जहां वह शख्स ठहरा हुआ था. लेकिन कमरा अंदर से बंद था. इस पर कर्मचारियों ने तुरंत कमरे का गेट तोड़ डाला और फंदा लगा रहे शख्स को बचा लिया. बाद में उसके परिजनों को सूचित कर पूरी घटना बताई. हेड कांस्टेबल दिनेश की सक्रियता से एक इंसान की जान बच गई. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने हेड कांस्टेबल दिनेश के इस कार्य के लिए उसकी पीठ थपथपाई है.
Tags: Facebook Post, Suicide attemptFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 10:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed