कारगिल के वो 63 परम-महा-वीर लिखी वीरता की एक नई इबारत कुचला दुश्‍मन का गुरूर

कारगिल युद्ध में वीरता के लिए सबसे अधिक पदक पाने वालों में भारतीय सेना की कश्‍मीर राइफल्‍स और राजपूताना राइफल्‍स के जांबाज शामिल हैं. कारगिल युद्ध में जांबाजी के लिए भारतीय सेना के किस रेजिमेंट के किस अधिकारी को मिला कौन सा पदक, जानने के लिए पढ़ें आगे...

कारगिल के वो 63 परम-महा-वीर लिखी वीरता की एक नई इबारत कुचला दुश्‍मन का गुरूर
25 years of Kargil war: 3 मई 1999 को शुरूकर दो महीने तीन सप्‍ताह दो दिन तक चले कारग‍िल युद्ध में शायद ही कोई दिन ऐसा रहा, जिस दिन वीरता की नई इबारत न लिखी गई हो. जिस युद्ध को जीतना पूरी दुनिया ने असंभव मान लिया हो,  उसे महज 83 दिनों में भारतीय सेना के जांबाजों ने संभव कर दिखाया. वैसे कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना का कोई भी ऐसा जवान नही था, जिसने अपने युद्ध कौशल और वीरता का उद्भुत उदाहरण पेश न किया हो, लेकिन इस बीच 63 ऐसे परम-महा-वीर का सामने आए, जिनकी वीरता को देखकर दुश्‍मन की रुह भी कांप उठी. कारगिल युद्ध में वीरता की नई इबारत लिखने वाले इन 63 परम-महा-वीरों में जम्‍मू एण्‍ड कश्‍मीर राइफल्‍स के 13, 2 राजपूताना राइफल्स के 10, 18 ग्रेनेडियर के 7, 18 गढ़वाल राइफल्‍स के 6, लद्दाख स्काउट्स के 5, 12 J&K लाइट इंफेंट्री के 4, 17 जाट रेजिमेंट के 3 और रेजिमेंट आफ आर्ट्ररी के 3 जांबाजों को वीरता के लिए सम्‍मानित किया गया था. इसके अलावा, 1/11राफल्‍स, बिहार रेजिमेंट, नागा रेजिमेंट, 11 राजपूताना राफल्‍स, 27 राजपूत रेजिमेंट और एयरफोर्स के 2-2 जवानों को वीरता के लिए सम्‍मानित किया गया था. वीरता के लिए पदक पाने वालों में 17 गढ़वाल राइफल्‍स, 8 जाट रेजिमेंट और 8 सिख रेजिमेंट के एक-एक जवान भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें: 17,995 फीट की ऊंचाई पर बैठा था दुश्‍मन, MMG के सीधे निशाने पर थे भारतीय जांबाज, 24 मई को हुआ बड़ा फैसला, फिर.. सियाचिन ग्‍लेशियर और लेह-लद्दाख को हथियाने के इरादे से पाकिस्‍तानी सेना ने घुसपैठियों के भेष में मस्‍कोह से बटालिक सेक्‍टर के बीच अपनी बिसात बिछाई थी. दुश्‍मन का मंसूबा था कि वह नेशनल हाईवे-1 को अपने कब्‍जे में लेकर इस इलाके को शेष भारत से काट दे. लेकिन… कारगिल युद्ध की पूरी कहानी और कब क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें. कारगिल युद्ध में वीरता के लिए परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र के पदक से सम्‍मानित होने वाले जांबाजों की सूची… परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा13 J&K राइफल्समरणोपरांतराइफलमैन संजय कुमार13 J&K राइफल्सग्रेनेडियर वाई एस यादव18 ग्रेनेडियरलेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे1/11 गोरखा राइफल्समरणोपरांत यह भी पढ़ें: पहले लाहौर समझौता… फिर पाक सेना से शुरू किया नापाक ऑपरेशन बद्र, और मुशर्रफ ने ली अपने हजारों सैनिकों की जान!… ऑपरेशन बद्र के जरिए पाकिस्‍तानी जनरल परवेज मुशर्रफ ने पहले लाहौर को हिंसा की आग में झुलसाया, फिर जिहादी ताकतों की मदद से जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. क्‍या था ऑपरेशन बद्र और क्‍या था कारग‍िल युद्ध से इसका कनेक्‍शन, जानने के लिए क्लिक करें. महावीर चक्र मेजर राजेश सिंह अधिकारी18 ग्रेनेडियरमरणोपरांतलेफ्टिनेंट  बलवान सिंह18 ग्रेनेडियरमेजर विवेक गुप्ता2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतमेजर पद्मपानी आचार्य2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतकैप्टन नेइकेझाकुओ केंगुरूसे2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतनायक दिगेंद्र कुमार2 राजपूताना राइफल्समेजर सोनान वांगचुकलद्दाख स्काउट्सलेफ्टिनेंट के क्लिफोर्ड नोंग्रम12 J&K लाइट इन्फैंट्रीमरणोपरांत वीर चक्र लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश जोशी13 J&K राइफल्समेजर एस विजय भास्कर13 J&K राइफल्समेजर विकास वोहरा13 J&K राइफल्सकैप्टन संजीव सिंह13 J&K राइफल्ससूबेदार रघुनाथ सिंह13 J&K राइफल्सनायक देव प्रसाद13 J&K राइफल्सराइफलमैन श्याम सिंह13 J&K राइफल्समरणोपरांतराइफलमैन मेहर सिंह13 J&K राइफल्सकैप्टन सचिन अन्नारा निंबालकर18 ग्रेनेडियरसूबेदार रणधीर सिंह18 ग्रेनेडियरमरणोपरांतनायब सूबेदार दान लाल18 ग्रेनेडियरमरणोपरांतहवलदार राम कुमार18 ग्रेनेडियरमरणोपरांतकर्नल ललित राय1/11 गोरखा राइफल्सकर्नल एम बी रविंद्र नाथ2 राजपूताना राइफल्समेजर मोहित सक्सेना2 राजपूताना राइफल्सकैप्टन विजयंत थापर2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतसूबेदार भावर लाल2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतहवलदार सुल्तान सिंह2 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतराइफलमैन जय राम सिंह2 राजपूताना राइफल्ससूबेदार चेरिंगलद्दाख स्काउट्सयूबेदसा लोबज़ांग छोटकलद्दाख स्काउट्समरणोपरांतहवलदार तस्‍वांग रिग्जिनलद्दाख स्काउट्समरणोपरांतसिपाही दोरजयलद्दाख स्काउट्सकैप्टन अमोल कलिया12 J&K लाइट इन्फैंट्रीमरणोपरांतसूबेदार बहादुर सिंह12 J&K लाइट इन्फैंट्रीमरणोपरांतलांसनायक घोस मोहम्मद खान12 J&K लाइट इन्फैंट्रीमरणोपरांतमेजर राजेश सह18 गढ़वाल राइफल्सकैप्टन सुमित रॉय18 गढ़वाल राइफल्सकैप्टन एम वी सूरज18 गढ़वाल राइफल्सनायक कश्मीर सिंह18 गढ़वाल राइफल्समरणोपरांतराइफलमैन अनुसूया प्रसाद18 गढ़वाल राइफल्सराइफलमैन कुलदीप सिंह18 गढ़वाल राइफल्सकर्नल उमेश सिंह बावा17 जाट रेजिमेंटमेजर दीपक रामपाल17 जाट रेजिमेंटहवलदार कुमार सिंह17 जाट रेजिमेंटमेजर एम सरवनबिहार रेजिमेंटनायक गणेश प्रसाद यादवबिहार रेजिमेंटमरणोपरांतलांसनायक खुसीमान गुरुंग1 नागा रेजिमेंटसिपाही के अशूली1 नागा रेजिमेंटमरणोपरांतकैप्टन हनीफुद्दीन11 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतनायब सूबेदार मंजीज सिंह11 राजपूताना राइफल्समरणोपरांतकैप्टन श्यामल सिन्हा27 राजपूत रेजिमेंटहवलदार जोगिंदर सिंह कुमाऊं27 राजपूत रेजिमेंटकैप्टन जिंटू गोगोई17 गढ़वाल राइफल्समरणोपरांतहवलदार सिस राम गिल8 जाट रेजिमेंटमरणोपरांतसिपाही सतपाल सिंह8 सिख रेजिमेंटकैप्टन जेरी प्रेम राजआर्टिलरी रेजिमेंटमरणोपरांतग्रेनेडियर एस गोपाल पिल्लईआर्टिलरी रेजिमेंटमरणोपरांतमेजर एएस कसानाआर्टिलरी रेजिमेंटविंग कमांडर अनिल कुमार सिन्हाभारतीय वायु सेनास्‍क्‍वार्डन लीडर अजय अहुजाभारतीय वायु सेना Tags: Indian air force, Indian army, Indian Army Heroes, Kargil day, Kargil war, Know your ArmyFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed