जयपुर में फिर आ धमका कच्छा-बनियान गिरोह उड़ा दी पुलिस की नींद
Jaipur Latest News : राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कच्छा बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है. जयपुर के मुहाना इलाके में इस गिरोह ने वारदात की असफल कोशिश की है. गिरोह की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे CCTV में कैद हो गई है. जानिए यह गिरोह किस तरह से करता है वारदात.
