दिल की सर्जरी वाले बच्चों से मिले PM मोदी बच्ची बोली- “सोचा न था मिल पाऊंगी” रुला देगा वीडियो

PM Modi Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के दौरान गंभीर हृदय रोगों का इलाज करा चुके बच्चों से मुलाकात की. वीडियो में पीएम मोदी बच्चों से मुस्कुराते हुए बात करते दिखे, जबकि एक बच्ची ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनसे मिल पाऊंगी... आज बहुत खुश हूं.” PM मोदी ने X पर लिखा. “छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान मैंने अपने नन्हे दोस्तों से मुलाकात की, जिनका जन्मजात हृदय रोग का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है. उनकी जिजीविषा और हौसला वास्तव में प्रेरणादायक है. इस मुलाकात के दौरान बच्चों की मासूम मुस्कान और पीएम मोदी की अपनापन भरी बातचीत ने माहौल को भावुक बना दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दिल की सर्जरी वाले बच्चों से मिले PM मोदी बच्ची बोली- “सोचा न था मिल पाऊंगी” रुला देगा वीडियो