Navratri Special: माता वैष्णो देवी के दर्शन को IRCTC चलाएगा स्पेशल ट्रेन जानें बुकिंग और पैकेज डिटेल्स

Indian Railways: भारत गौरव ट्रेन के तहत सितंबर माह में शुरू होने वाली दो विशेष एसी ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित होगी. ये थर्ड क्लास AC ट्रेन होंगी जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. सुबह नाश्ते से लेकर रात तक का भोजन, यात्रा के दौरान होटल में ठहरने की सुविधा भी इसी पैकेज में उपलब्ध कराई जाएगी.

Navratri Special: माता वैष्णो देवी के दर्शन को IRCTC चलाएगा स्पेशल ट्रेन जानें बुकिंग और पैकेज डिटेल्स
नई दिल्ली. नवरात्रि की शुरुआत से पहले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से एक अच्छी खबर आई है. त्‍योहारी सीजन में ट्रेनों की टिकट बुकिंग में तेजी आने की वजह से IRCTC ने माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालओं के लिए विशेष ट्रेन (Vaishno Devi Special Trains) का इंतजाम किया है. भारत गौरव ट्रेन के तहत सितंबर माह में शुरू होने वाली दो विशेष एसी ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा  संचालित होगी. ये थर्ड क्लास AC ट्रेन होंगी जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. सुबह  नाश्ते से लेकर रात तक का भोजन, यात्रा के दौरान होटल में ठहरने की सुविधा भी इसी पैकेज में उपलब्ध कराई जाएगी. क्या है 4 नाइट एवं 5 डे पैकेज? पैकेज में माता वैष्णो देवी की यात्रा दर्शन से जुड़े विशेष इंतजाम होंगे. इस पैकेज को 4 नाइट एवं 5 डे पैकेज के नाम से शुरू किया जा रहा है यानी ट्रेन 25 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक और 30 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 तक चलाई जाएगी. ट्रेन में बैठने और उतरने की सुविधा दिल्ली सफदरगंज से उपलब्ध रहेगी. जानिए कितना रुपये लगेगा बता दें कि आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने एक विशेष जानकारी देते हुए कहा है कि इन ट्रेनों में बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है. एक यात्री के ठहरने के लिए 17830 रुपये, दो यात्री के एक साथ ठहरने पर 14,990 रुपये प्रति यात्री और तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति यात्री 12,990 रुपये होगा. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की गई है. माता वैष्‍णो देवी : यात्रा पर्ची की जगह नया RFID Card कैसे करेगा काम, क्‍या वापसी में लौटाना होगा? जानें सब कुछ बुकिंग डिटेल्स  टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के लिए श्रद्धालु भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. लखनऊ- 8287930902/8287930908/8287930909 मथुरा-8287931792 आगरा-8595924302/8595924271 ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:36 IST