कंगाल पाकिस्तान के लिए कड़वी गोली: अफगानिस्तान ने पाक दवाओं पर लगाया बैन भारत बना नया मसीहा
Afghanistan Bans Pakistani Medicines: अफगानिस्तान ने घटिया क्वालिटी और बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तानी दवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. अब भारतीय दवाएं अपनी कम कीमत और बेहतर नतीजों के कारण वहां के नागरिकों की पहली पसंद हैं. भारत ने 327 टन मेडिकल सहायता भेजकर काबुल का दिल जीत लिया है. जायडस के साथ हुए 100 मिलियन डॉलर के सौदे ने पाकिस्तान को बाजार से बाहर धकेल दिया है. अब अफगान स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत का दबदबा है.