ऑफिस में सिर्फ ऐपल का फोन यूज होगा एंड्रॉयड नहीं चलेगा क्‍या है इसकी वजह

अमेरिकी आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने चीन स्थित अपने ऑफिस में सभी कर्मचारियों को ऐपल का फोन यूज करने का निर्देश दिया है. यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. कंपनी का कहना है कि सिक्‍योरिटी ऐप डाउनलोड करने के लिए आईओएस आधारित डिवाइस की जरूरत है.

ऑफिस में सिर्फ ऐपल का फोन यूज होगा एंड्रॉयड नहीं चलेगा क्‍या है इसकी वजह
हाइलाइट्स माइक्रोसॉफ्ट ने यह आदेश चीन स्थित कंपनी के ऑफिस में लागू किया है. कंपनी ने कहा, चीन में गूगल प्‍ले स्‍टोर नहीं चलने से सुरक्षा में दिक्‍कत हो रही. पिछले दिनों कंपनी को कई बार हैकिंग का सामना करना पड़ा था. नई दिल्‍ली. दुनिया की दिग्‍गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि ऑफिस के अंदर सिर्फ ऐपल का फोन ही इस्‍तेमाल होगा. एंड्रॉयड वाले कोई फोन इस्‍तेमाल नहीं किए जाएंगे. कंपनी ने यह फैसला हाल में हुई हैकिंग की कोशिशों के बाद लिया है. कंपनी का कहना है क‍ि सुरक्षा कारणों को देखते हुए ऑफिस के अंदर सिर्फ आईओएस आधारित मोबाइल को ही एंट्री मिलेगी. माइक्रोसॉफ्ट ने यह आदेश चीन स्थित कंपनी के ऑफिस में लागू किया है. कंपनी के प्रवक्‍ता ने बताया कि चीन में गूगल की एंड्रॉयड सर्विस नहीं है. लिहाजा सभी कर्मचारियों को ऑफिस में ऐपल का फोन इस्‍तेमाल करने को कहा गया है. दूसरी बात ये है कि कंपनी ने सुरक्षा में कई बार सेंध लगने के बाद अब सुरक्षा को बढ़ा रही है. हाल में ही रूसी हैकर्स ने कंपनी के कर्मचारियों और कस्‍टमर के ईमेल हैक कर लिए थे. ये भी पढ़ें – ITR भरते समय ध्‍यान रखें 8 बातें, गलती से भी हो गई मिस्‍टेक तो लेना नहीं देना पड़ेगा, रिटर्न जाएगा-जुर्माना भी लगेगा कब हो रहा लागू माइक्रोसॉफ्ट ने सितंबर से चीन में काम करने वाले अपने भी कर्मचारियों से ऐपल का फोन यूज करने को कहा है. इसकी वजह चाहे गूगल का एक्‍सेस न होना हो या फिर सुरक्षा कारणों से एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर को ऑफ‍िस के बाहर रखना, लेकिन इतना तो तय है कि कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों पर ऐपल फोन खरीदने का बोझ बढ़ जाएगा. कंपनी ने बताई इसकी वजह माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि सुरक्षा कारणों से हर कर्मचारी को ऑफिस में काम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर और आईडेंटिटी पास जैसे ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है. चीन में गूगल प्‍ले स्‍टोर नहीं होने की वजह से यह सिक्‍योरिटी फीचर काम नहीं कर पाता. लिहाजा कंपनी ने आईओएस डिवाइस ही यूज करने का निर्देश दिया है, ताकि सुरक्षा की दृष्टि से ऑफिस को पुख्‍ता किया जा सके. कंपनी देगी आईफोन 15 इस फैसले से कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों में खुशी की लहर है. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को आईफोन 15 देने का प्‍लान बनाया है. चीन और हांगकांग में जो भी कर्मचारी एंड्रॉयड फोन यूज कर रहा है, उन सभी को कंपनी की ओर से आईफोन 15 दिया जाएगा. आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने साल 1992 चीन में कदम रखा था और आज यह कंपनी बड़ा रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर चला रही है. Tags: Best android phones, Business news, Microsoft founder Bill Gates, New IphoneFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed