न केवल मंकीपॉक्स और कोरोना बच्चों पर मंडरा रहा इंसेफेलाइटिस और टोमैटो फीवर का भी खतरा
न केवल मंकीपॉक्स और कोरोना बच्चों पर मंडरा रहा इंसेफेलाइटिस और टोमैटो फीवर का भी खतरा
पूरी दुनिया कोविड -19 महामारी से उबर ही रही थी कि एक और संक्रामक बीमारी मंकीपॉक्स ने दुनिया भर में अपने पैर जमा लिए हैं. बच्चों में इसके प्रसार को लेकर अब चिंता बढ़ गई है. अमेरिका में दो बच्चों में मंकीपॉक्स का पता चला है. मंकीपॉक्स के 15,000 से अधिक मामले उन देशों में दर्ज किए गए हैं, जहां ये बीमारी पहले नहीं देखी गई. भारत में भी अब तक मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए हैं.