हिमाचल के भुंतर के परगाणु  में 22 साल की महिला का मर्डर आरोपी पति फरार

Murder in Kullu: एसपी कुल्लू ने बताया कि मृतक महिला की पहचान अविनाश कौर चडीगढ़ के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ले गए है एसपी ने कहा कि मामले में पुलिस जल्द आरोपी गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजगी.

हिमाचल के भुंतर के परगाणु  में 22 साल की महिला का मर्डर आरोपी पति फरार
हाइलाइट्समहिला के हाथों पैरों को बांध कर आरोपी ने तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की. मृतका के सिर पर गहरी चोट के निशाान पाए गए हैं. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के भुंतर परगाणु में 22 वर्षीय प्रवासी महिला मर्डर मामला सामने आया  है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और मंडी से फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, क्योंकि कुल्लू जिला में बीते 15 दिन के भीतर मर्डर का यह तीसरा मामला है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 22 वर्षीय युवती के शव को मर्डर के बाद बाथरूम में बंद कर रखा था. महिला के हाथों पैरों को बांध कर आरोपी ने तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की थी और मृतका के सिर पर गहरी चोट के निशाान पाए गए हैं. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि महिला के मर्डर मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किय है. महिला एक शख्स के साथ किराये के मकान में परगाणु में रहती थी. दोनो भुंतर बाजार में दुकान में  सेल्जमैन का काम करते थे और 5 दिन पहले जब  आरोपी पति कमरा बंद करके जा रहा था तो इस दौरान मकान मालिक ने पूछा कि पत्नी कहां है तो उसने बताया कि वो आगे पहले चली गई है और वो 5-6 दिनों के लिए अपने घर पंजाब जा रहा है. जब आसपास के लोगों को कमरे से दुर्गंध आने लगी तो उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आपके शहर से (कुल्‍लू) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर हिमाचलः सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 2 छात्रों को बुरी तरह से पीटा, अस्पताल में भर्ती मनालीः फ्रेंडशिप पीक पर लापता आशुतोष की तलाश के लिए अब 6 माह का इंतजार, सर्च अभियान बन्द NHAI की लूटः कुल्लू-मनाली जाने वालों के लिए बुरी खबर, डोहलू नाला Toll Plaza के टोल टैक्स में भारी इजाफा हिमाचल: विधायकों की खरीद-फरोख्त से डरी कांग्रेस, हाईकमान ने महफूज रखने का बनाया खास प्लान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस के 8 से 10 नेता भावी सीएम बनकर चुनाव लड़े, सबकी हार तय है Himachal Winter School Exam: हिमाचल के शीतकालीन स्‍कूलों में इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम, चेक करें शेड्यूल Himachal Exit Polls Result: हिमाचल में भाजपा आगे, कांग्रेस दे रही है टक्कर, आप सबसे पीछे Himachal Pradesh Exit Poll Result: महापोल में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, बस 4 सीटों से बदल सकता है खेल हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजों में 48 घंटे बाकी, सत्ता के लिए निर्दलियों से संपर्क में भाजपा और कांग्रेस नतीजे से पहले बैठक: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 उम्मीदवारों से मिलेंगे BJP के शीर्ष नेता, बनेगी चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर उन्होंने कहा कि मृतक महिला की पहचान अविनाश कौर चडीगढ़ के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ले गए है एसपी ने कहा कि मामले में पुलिस जल्द आरोपी गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cruel murder, Kullu Manali, Kullu PoliceFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 06:48 IST