EXCLUSIVE: डी गैंग का ठिकाना बताओ 90 लाख इनाम पाओ NIA ने तस्वीरों के साथ की बड़ी घोषणा
EXCLUSIVE: डी गैंग का ठिकाना बताओ 90 लाख इनाम पाओ NIA ने तस्वीरों के साथ की बड़ी घोषणा
NIA, Mumbai Blast Case, Dawood Ibrahim, Chhota Shakeel: सर्कुलर के मुताबिक दाऊद गिरोह के लोग भारत मे अवैध गतिविधियों में लिप्त है, जिसमें विस्फोटक, ड्रग्स, अवैध हथियार और फर्जी नोटों का कारोबार शामिल है. इसके अलावा दाऊद इब्राहिम लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों पर नेशनल जांच एजेंसी यानी NIA ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल NIA ने दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों के ठिकानों की सूचना देने वाले को 90 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है. इस बाबत NIA ने बाकायदा एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में इनाम के अलावा सबसे अहम बात यह है कि जांच एजेंसी के हाथ दाऊद और उसके गुर्गों की मौजूदा तस्वीर लग चुकी है.
ऐसा पहली बार हुआ है जब NIA की तरफ से दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों के ऊपर आधिकारिक रूप से इनाम का ऐलान किया गया है. NIA द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के बारे में सूचना देने 25 लाख रुपए, छोटा शकील पर 20 लाख रुपए, जबकि टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम और जावेद चिकना पर 15-15 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा. इस सर्कुलर से साफ है कि NIA को दाऊद के साथ-साथ छोटा शकील, टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम और जावेद चिकना उर्फ जावेद चिकना की मौजूदा फ़ोटो मिल चुकी है, जिसमें उनके चेहरे में काफी परिवर्तन नजर आ रहा है.
दाऊद और गुर्गों के खिलाफ कई संगीन मामले
सर्कुलर के मुताबिक दाऊद गिरोह के लोग भारत मे अवैध गतिविधियों में लिप्त है, जिसमें विस्फोटक, ड्रग्स, अवैध हथियार और फर्जी नोटों का कारोबार शामिल है. इसके अलावा दाऊद इब्राहिम लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. दाऊद इब्राहिम और उसके इन करीबी गुर्गों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच एजेंसी कर रही है.
NIA की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद गैंग के लोग पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को फंड मुहैया करा रहे हैं और इस फंड को इकट्ठा करने के लिए बाकायदा मुम्बई, ठाणे और उसके आस-पास के इलाकों में फिरौती, सट्टेबाजी, बिल्डरों को धमकी और ड्रग्स का कारोबार बढ़ा दिया है.
कुछ साल पहले ही घोषित हुआ ग्लोबल आतंकवादी
दरअसल कुछ सालों पहले ही दाऊद इब्राहिम को ग्लोबल टेरोरिस्ट घोषित किया गया है. इसके पहले 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उसके ऊपर 25 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था. भारत की जांच एजेंसियों को दाऊद की कई मामलों में तलाश है, जिसमें वह सीधे तौर पर आरोपी है. इसमें से 1993 में मुम्बई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का मामला सबसे अहम है. इस ब्लास्ट के बाद से ही वह देश छोड़कर फरार हो गया था.
2022 के मई महीने में NIA ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ 29 जगहों पर छापेमारी की थी. इस मामले में हाजी अली दरगाह और माहिम दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी के अलावा 1991 ब्लास्ट के आरोपी समीर हिंगोरा, सलीम फ्रूट, छोटा शकील का करीबी रिश्तेदार गुड्डू पठान, दाऊद के भाई इकबाल कासकर व कयूम शेख के यहां छापेमारी हुई थी. सलीम फ्रूट मौजूदा समय मे न्यायिक हिरासत में है. इस मामले में NIA ने इकबाल कासकर से भी कई बार पूछताछ की थी.
टाइगर मेमन पर साजिश रचने का आरोप
NIA ने डी गैंग के जिन लोगों पर इनाम रखा है, उनमे से एक टाइगर मेमन पर 1993 सीरियल बम धमाकों में शामिल होने और साजिश रचने का आरोप है. उसके भाई याकूब मेमन को 2015 में इसी मामले में दोषी पाए जाने के बाद फांसी की सज़ा दी गई थी.
अनीस इब्राहिम दाउद का भाई है, जो उसके साथ पाकिस्तान में ही रहता है. दाऊद के भाइयों में अनीस सबसे खूंखार है. इस पर भी बम धमाकों की साज़िश रचने का आरोप है.
जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना भी दाऊद के साथ ही रहता है. यह भी 1993 ब्लास्ट का आरोपी है और दाऊद का बेहद ही करीबी आदमी होने के साथ-साथ उसके काले धंधों को संभालता है. कुछ साल पहले ही गुजरात मे बीजेपी के दो नेताओं की हत्या करने का आरोप इस पर लगा था.
छोटा शकील ने डी गैंग को 1988 में जॉइन किया था और तब से उसे दाऊद का राइट हैंड माना जाता है. 1993 ब्लास्ट में वह मोस्ट वांटेड आरोपी भी है. शकील भी दाऊद के साथ पाकिस्तान में ही रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 1993 Mumbai Blast Case, Dawood ibrahim, Maharashtra News, NIAFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 18:23 IST