प्लेन तो उड़ गया टायर रनवे पर ही रह गया! विमान हादसा होते-होते बचा- Video

12 सितंबर को एक स्पाइसजेट की फ्लाइट Q400, जो कंधला से मुंबई जा रही थी, में टेकऑफ़ के बाद एक बाहरी पहिया रनवे पर गिरा हुआ मिला. हालांकि, पायलटों ने पूरी सतर्कता के साथ फ्लाइट को मुंबई तक सुरक्षित पहुंचाया. लैंडिंग के दौरान फ्लाइट ने कोई समस्या नहीं दिखाई और रनवे पर आसानी से उतर गई. इसके बाद विमान अपने दम पर टर्मिनल तक टैक्सी कर गया. सभी यात्री सामान्य रूप से विमान से उतर गए. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. एयरलाइन ने जांच शुरू कर दी है.

प्लेन तो उड़ गया टायर रनवे पर ही रह गया! विमान हादसा होते-होते बचा- Video