सांप ने दिया उम्रभर नहीं भूलने वाला दर्द 2 सगे मासूम भाई बहन को डसा मौत

Bundi News: बूंदी जिले के तालेड़ा इलाके में एक सांप ने दो सगे मासूम भाई बहन को डसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. ये दोनों भाई बहन अपने ननिहाल में रह रहे थे. दो भाई बहन की एक साथ मौत हो जाने से उनके परिजनों सुधबुध खो बैठे हैं.

सांप ने दिया उम्रभर नहीं भूलने वाला दर्द 2 सगे मासूम भाई बहन को डसा मौत
बूंदी. बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके में दिल को दहल देने वाली घटना सामने आई है. तालेड़ा के ठीकरिया चारणान गांव में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे सगे भाई बहन की सांप के डस लेने से मौत हो गई. सांप ने उनको उस समय डसा जब दोनों भाई बहन झोपड़ी सो रहे थे. दोनों भाई बहन की मौत हो जाने पूरा परिवार सदमे में आ गया है. पुलिस ने मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं. ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं लेकिन उनकी रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही है. तालेड़ा पुलिस ने बताया हिंडौली इलाके के सहसपुरिया गांव निवासी ओमप्रकाश भांड का 9 साल का बेटा नितेश और 6 साल की बेटी तनु अपने ननिहाल ठीकरिया चारणान गांव में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. गुरुवार रात को दोनों भाई बहन झोपड़ी में सो रहे थे. उसी दौरान दोनों भाई बहन को सांप ने डस लिया. इससे दोनों बच्चे बेहोश हो गए. रात को किसी को भी इसका पता नहीं चल पाया. सुबह पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी शुक्रवार को सुबह घर के सदस्यों को इस बारे में पता चला. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों मासूम भाई बहन के पूरे शरीर में जहर फैल चुका था. उसके बाद एक-एक करके दोनों भाई-बहन की सांसें थम गईं. हालांकि परिवार को लोग दोनों भाई बहन को इलाज के लिए तालेड़ा सीएचसी लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टर्स ने तनु को मृत घोषित कर दिया. वहीं नितेश को प्राथमिक उपचार देकर कोटा रेफर कर दिया गया. कोटा में नितेश ने भी दम तोड़ दिया कोटा में शुक्रवार रात को इलाज के दौरान नितेश ने भी दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों भाई बहन के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. दोनों भाई बहन की मौत हो जाने से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सरपंच दीपक मीणा ने कलक्टर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. Tags: Big news, Cobra snake, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 15:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed