मैन नॉट अलाउड! जन्‍मदिन पर छत पर पहुंचा शख्‍स अनोखे अंदाज में मनाया बर्थडे

आंध्र प्रदेश के रहने वाले दोरा बाबू अपने जन्‍मदिन के दिन घर की छत पर पहुंचे और बर्थडे बैश का आयोजन किया। इस पार्टी में कोई भी व्‍यक्ति को न्‍योता नहीं भेजा गया था। यह पार्टी केवल तोतों के लिए थी.

मैन नॉट अलाउड! जन्‍मदिन पर छत पर पहुंचा शख्‍स अनोखे अंदाज में मनाया बर्थडे
हाइलाइट्स 50 साल के दोरा बाबू ने अनोखे ढंग से अपना जन्‍मदिन बनाया. बर्थडे पर शख्‍स ने 150 से ज्‍यादा तोतों को इनवाइट किया. इसके बाद घर की छत पर जमकर पार्टी का आयोजन हुआ. नई दिल्‍ली. हमने और आपने अपने जीवन में बहुत से बर्थडे पार्टी अटेंड की होंगी. अलग-अलग तरह से अपना बर्थडे मनाया भी होगा. आंध्र प्रदेश के नेचर लवर ने अपने बर्थडे को और भी अनोखे ढंग से मनाया. अपनी बर्थडे पार्टी में इस शख्‍स ने लोगों को नहीं बल्कि तोतों को इनवाइट किया. 100 से ज्‍यादा तोतों को पार्टी में हिस्सा लिया. उनके लिए बर्थडे ब्‍वॉय ने जमकर दावत का इंतजाम किया. आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले के रामचंद्रपुरम में रहने वाले 50 साल के दोरा बाबू ने इस खास बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. उन्‍हें बचपन से ही प्रकृति और पक्षियों से खास लगाव है. उन्होंने जानवरों, पक्षियों, खासकर तोतों को खाना देना अपनी आदत का हिस्‍सा बनाया हुआ है. डोरा बाबू ने कहा, “मैं तोतों को हर दिन चावल, ज्वार आदि खाने के लिए डालता हूं. अपने जन्मदिन पर मैं उन्हें एक उपहार देना चाहता था. मैंने उनके लिए फल, मेवा के अलावा दैनिक भोजन की व्यवस्था की. सामान्य से ज़्यादा 150 तोते मेरे खास भोज का हिस्‍सा बनने के लिए आए. मैं बहुत खुश हूं.” गांव के लोग डोरा बाबू की पशु-पक्षियों और प्रकृति के प्रति सेवा की सराहना कर रहे हैं. दोरा बाबू ने दावा किया कि इस भोज का हिस्‍सा मूक तोते भी बने. पक्षियों को आश्रय और भोजन देने के लिए, डोरा बाबू ने अपने घर की छत पर यह खास व्यवस्था की. उन्होंने छत पर पर एक टेबलनुमा दीवार बनाई. उन्‍होंने बताया, “पक्षी नेचर का हिस्सा हैं. मैं अपने स्तर पर उनका संरक्षण करना चाहता था और यह काम करना चाहता था. पहले हम शहर में रहते थे. मैं पक्षियों को भोजन देने के लिए जंगल के पास जाता था. यहां आने के बाद मैंने उनके लिए खास व्यवस्था की.” Tags: Andhra pradesh news, Birthday party, Hindi newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 20:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed