बीच का असली मजा लेना चाहते हैं पहुंच चाहिए इस समुद्र तट पर थाईलैंड से कम नहीं

Sindhudurg Tarkarli Beach: सिंधुदुर्ग का तारकर्ली समुद्रतट अपनी अद्वितीय सुंदरता और रोमांचक अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की मुलायम रेत, शांत लहरें और वाटर स्पोर्ट्स हर पर्यटक का पसंदीदा बनाते हैं.

बीच का असली मजा लेना चाहते हैं पहुंच चाहिए इस समुद्र तट पर थाईलैंड से कम नहीं
सिंधुदुर्ग: पश्चिम बंगाल का सिंधुदुर्ग जिला अपने साफ-सुथरे और खूबसूरत समुद्रतटों (clean and beautiful beaches) के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि इसे टूरिस्ट डिस्ट्रिक्ट के नाम से भी जाना जाता है. हर साल लाखों सैलानी यहां घूमने आते हैं, तो चलिए जानते हैं सिंधुदुर्ग जिले के मालवन तालुका में स्थित एक मशहूर समुद्रतट के बारे में… तारकर्ली: स्वर्ग जैसा एहसास बता दें कि मालवन से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर तारकर्ली समुद्रतट है, जो अपनी साफ-सफाई और अद्वितीय क्रीक संगम (unique confluence of creeks) के लिए प्रसिद्ध है. इस समुद्रतट की मुलायम रेत और हल्की लहरें आपके पैर छूकर ऐसा अनुभव देती हैं, जैसे आप स्वर्ग में हों. चारों ओर फैले बांस और सुपारी के पेड़ों के बीच यह नजारा हर किसी का दिल मोह लेता है. प्रकृति के करीब रहने का मौका बता दें कि तारकर्ली में आपको प्रकृति का आनंद लेने के लिए कई रिसॉर्ट्स उपलब्ध हैं. यहां के समुद्रतट इतने साफ और पारदर्शी हैं कि पानी की खूबसूरती आप बिना किसी उपकरण के देख सकते हैं. नीले पानी और अनंत तक फैली तटरेखा में आपको रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर ले जाकर मानसिक शांति का अनुभव होता है. अगर आप शांति और सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो यह जगह जरूर घूमने लायक है. भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा वृद्धाश्रम! बुजुर्गों को मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा रोमांचक अनुभवों का अड्डा बता दें कि यहां आप टेंट में ठहरने, बोट ट्रिप्स और स्कूबा डाइविंग जैसे रोमांचक अनुभव भी ले सकते हैं. तारकर्ली को प्रसिद्ध बनाने में एमआईडीसी का भी विशेष योगदान है. यह समुद्रतट वॉटर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है. अगर आप अरब सागर के भीतर कोंकण को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यहां ओपन वॉटर, एडवांस्ड वॉटर, रेस्क्यू सबमरीन, डाइव मास्टर्स जैसे सर्टिफाइड डाइविंग गेम्स और स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 20:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed