राम रहीम जैसा एक और कांड आश्रम में लड़की से रेप-मर्डर 12 साल बाद बाबा पर FIR

Punjab Crime News:

राम रहीम जैसा एक और कांड आश्रम में लड़की से रेप-मर्डर 12 साल बाद बाबा पर FIR
चंडीगढ़. पंजाब के हाई प्रोफाइल बाबा पर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज हत्या के 12 साल बाद मामला हुआ दर्ज पटियाला में परमेश्वर द्वार डेरे का मुखिया है बाबा रणजीत सिंह ढडरियांवाला ढडरियांवाला के पटियाला आश्रम में 2012 में दुष्कर्म के बाद एक लड़की की हुई थी हत्या इन्साफ ना मिलने पर मृतका के भाई ने हाइकोर्ट का किया था रुख पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में आज सुनवाई दौरान पंजाब डीजीपी ने दी जानकारी बाबा के खिलाफ धारा 302,376 और 506 में मामला दर्ज किया गया 2 पुलिस अधिकारी अशोक कुमार जो उस समय sho थे और अब sp है और रिटायर्ड sp सेवा सिंह के खिलाफ शो काज नोटिस जारी किया गया है। Tags: Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 19:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed