देश का सबसे कठिन इंटरव्यू धुरंधर भी हो जाते हैं फेल जानिए कैसे करें तैयारी
देश का सबसे कठिन इंटरव्यू धुरंधर भी हो जाते हैं फेल जानिए कैसे करें तैयारी
UPSC Interview Preparation Tips: सिविल सर्विस में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए यूपीएससी सीएसई के तीनों चरण पास करना जरूरी है. यूपीएससी मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को यूपीएससी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसे देश का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है और इसे पास कर पाना आसान नहीं है.
नई दिल्ली (UPSC Interview Preparation Tips). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा 3 चरणों में होती है – यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेंस और यूपीएससी इंटरव्यू. इन तीनों चरणों में अच्छे अंकों से पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस जैसी सरकारी नौकरी के लिए चुना जाता है. यूपीएससी परीक्षा भारत के साथ ही दुनिया की भी सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. यूपीएससी इंटरव्यू में पास हो पाना आसान नहीं है.
यूपीएससी इंटरव्यू में देश-दुनिया से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं (IAS Interview). इन सवालों की लिस्ट में कला, विज्ञान, तकनीक, ट्रैवल, संस्कृति, संगीत, इतिहास, राजनीति आदि क्षेत्रों से कुछ भी पूछा जा सकता है. यूपीएससी इंटरव्यू में सफल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक इंटरव्यू अटेंप्ट करने की कोशिश करनी चाहिए. इससे यूपीएससी इंटरव्यू फॉर्मेट को समझने में मदद मिलती है. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आप पहले ही प्रयास में यूपीएससी इंटरव्यू पास कर आईएएस अफसर बन सकते हैं.
UPSC Interview Tips: UPSC इंटरव्यू में क्या देखा जाता है?
यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट की पर्सनालिटी का टेस्ट किया जाता है. यूपीएससी सिविल सर्विस इंटरव्यू में उनके दिमाग की परीक्षा नहीं ली जाती है. उसके लिए यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस यानी लिखित परीक्षा काफी होती है (UPSC Exam). इसलिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सिर्फ अपनी पर्सनालिटी और बिहेवियर पर फोकस करना चाहिए. कई कैंडिडेट्स यूपीएससी इंटरव्यू से पहले पीडी यानी पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लासेस भी अटेंड करते हैं.
यह भी पढ़ें- इंटरव्यू के लिए न लें स्ट्रेस, आप ही को मिलेगी नौकरी, काम आएंगे सीक्रेट टिप्स
UPSC Interview Questions: क्या हर सवाल का जवाब देना जरूरी है?
आईएएस अफसर बनना चाहते हैं तो यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान फुल कॉन्फिडेंट रहें. अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता है तो इंटरव्यू पैनल के सामने घबराएं नहीं और न ही उन्हें जबरदस्ती गलत जवाब दें. आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उन्हें बता सकते हैं कि इस विषय के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है. ध्यान रखें कि यह एक तरह का पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) है. इसलिए इसमें कॉन्फिडेंस के साथ ही व्यवहार को भी संयमित रखें.
UPSC Civil Services Interview: झूठ से करें परहेज
यूपीएससी इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग बहुत अनुभवी होते हैं. वह व्यक्ति को देखकर उसके ज्ञान व स्किल्स का अंदाजा लगा सकते हैं. इसलिए यूपीएससी इंटरव्यू देते समय किसी भी तरह का झूठ बोलने की कोशिश न करें. झूठ पकड़ में आने से आपके नंबर कट सकते हैं. इस पूरे इंटरव्यू के दौरान आपका कॉन्फिडेंट रहना जरूरी है. हालांकि ध्यान रखें कि कॉन्फिडेंस और ओवर कॉन्फिडेंस के बीच एक बहुत बारीक लाइन होती है. उसे क्रॉस न करें.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद करें डेटा साइंस की पढ़ाई, नौकरी की लगेगी लाइन, 40 लाख तक मिलेगी सैलरी
Tags: Civil Services, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 08:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed