शाबाश बेटी! पिता थे टाइपिस्ट बेटी ने पहले किया यूनिवर्सिटी टॉप फिर बनी घर की पहली Doctor
शाबाश बेटी! पिता थे टाइपिस्ट बेटी ने पहले किया यूनिवर्सिटी टॉप फिर बनी घर की पहली Doctor
कहते हैं अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात साथ देती है, और यह बात पूजा सिंगला के जीवन में सच साबित हुई है. हरियाणा के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाली पूजा सिंगला ने तमाम आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया. पूजा ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल और अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में यूनिवर्सिटी टॉप कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया. पूजा आगे पेन मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल करना चाहती हैं. परिवार की पहली डॉक्टर बनी पूजा पर माता-पिता को गर्व है.