बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान रविवार को तट पर पहुंचने की आशंका: मौसम विभाग
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान रविवार को तट पर पहुंचने की आशंका: मौसम विभाग
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) बन रहा है जिसके रविवार देर रात तट पर पहुंचने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) उत्तरी अंडमान समुद्र के ऊपर बन रही मौसम प्रणाली पर नजर रख रहा है.
नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) बन रहा है जिसके रविवार देर रात तट पर पहुंचने की आशंका है. मौसम कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) उत्तरी अंडमान समुद्र के ऊपर बन रही मौसम प्रणाली पर नजर रख रहा है, जिसके शनिवार तक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 49 किमी तक रह सकती है. मौसम प्रणाली बुधवार को चक्रवाती प्रवाह थी.
आईएमडी के मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रूप लेने के आसार हैं, लेकिन इसकी तीव्रता और मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है. बृहस्पतिवार तक दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बनने की संभावना है. ओडिशा सरकार ने इस पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. राज्य ने तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.
तूफान पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात में बदलता है, तो इसे ‘सितरंग’ कहेंगे
मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार देर रात तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है. यदि उष्णकटिबंधीय तूफान पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात में बदलता है, तो इसे ‘सितरंग’ कहा जाएगा, जो थाईलैंड द्वारा सुझाया गया नाम है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदलता है तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है.
फिर शुरू हो सकता है बारिश का दौर, पड़ोसी राज्य भी रहेंगे प्रभावित
चक्रवात बनने के बाद बंगाल से सटे राज्यों जैसे झारखंड, बिहार से लेकर ओडिशा में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है. साथ ही यह भी संभावना है कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा और पूरे पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है. कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, नागालैंड और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन में इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bay of bengal, Cyclonic storm, Weather AlertFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 23:40 IST