कांग्रेस का निमंत्रण स्वीकार करने पर BJP का तंज कहा- उद्धव के मुंह में राम बगल में राहुल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की राजनीति में भगवान राम की जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ले ली है. हाल ही में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था.

कांग्रेस का निमंत्रण स्वीकार करने पर BJP का तंज कहा- उद्धव के मुंह में राम बगल में राहुल
हाइलाइट्सकांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता उद्धव ठाकरे ने स्वीकार कर लिया है.भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के फैसले पर भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था. मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की राजनीति में भगवान राम की जगह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ले ली है. उद्धव द्वारा महाराष्ट्र में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के स्वागत के लिए कांग्रेस की ओर से भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद भाजपा ने अपने पूर्व सहयोगी पर तंज कसते हुए यह टिप्पणी की. मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा, “उद्धव ठाकरे कभी अपनी पार्टी की खातिर भी घर से बाहर नहीं निकले, लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत करने का फैसला किया है.” उन्होंने कहा कि उद्धव के पिता, शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बालासाहेब ठाकरे यह सुनिश्चित करते थे कि अहम हस्तियां उनके आ‍वास का दौरा करें, लेकिन ‘अब समय बदला ले रहा है और उद्धव ठाकरे को राहुल के स्वागत के लिए नांदेड़ जाना पड़ रहा है.’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “यह, उद्धव के लिए ‘मुंह में राम, बगल में राहुल’ जैसा है. उद्धव कभी हिंदुत्व के लिए सड़कों पर नहीं उतरे और न ही भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी द्वारा आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए.” महाराष्ट्र में लगभग तीन दशक तक एक-दूसरे की सहयोगी रहीं भाजपा और शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के बाद 2019 में अपनी राहें अलग कर ली थीं. हाल ही में कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था. दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी एच. के. पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप और पार्टी के नेता विश्वजीत कदम, अमर राजुरकर, नसीम खान और संदीप ताम्बे शामिल थे, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress, Maharashtra, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 23:28 IST