झाड़ियों में छिपाकर रखे गए थे मृत हाथी के बेशकीमती दांत वनकर्मियों की टीम ने किया बरामद
झाड़ियों में छिपाकर रखे गए थे मृत हाथी के बेशकीमती दांत वनकर्मियों की टीम ने किया बरामद
Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगल में मृत मिले हाथी के दोनों दांतों को वनकर्मियों ने ढूंढ निकाला है. दो दिन बाद ये दांत उसी जगह के पास मिले जहां हाथी को दफनाया गया था. वन विभाग की दो टीमें दो दिनों से लगातार मृत हाथी के गायब दातों की तलाश में जुटी थी.
हाइलाइट्सरामगढ़ के जंगल में मृत नर हाथी के दोनों दांत काट लिए गए थे. वनकर्मियों की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर दांत बरामद किया.लाखों रुपये कीमत की दांत चुराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : जावेद खान
रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के बसंतपुर क्षेत्र के जंगल से वनकर्मियों ने मृत हाथी के कटे हुए दांत बरामद कर लिए हैं. बता दें कि मृत हाथी के कटे दोनों दांतों की बरामदगी के लिए रामगढ़ डीएफओ ने दो टीमें गठित कीं थीं. इन्हीं वनकर्मियों ने रविवार को मांडू वन क्षेत्र के बसंतपुर के जंगल से हाथी दांत बरामद कर लिया. हाथी के कटे हुए दोनों दांतों को वहां से बरामद किया गया जहां मृत हाथी को दफन किया गया था. बताया जा रहा है कि दफनाई गई जगह से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हाधी दांत झाड़ियों में मिले.
बता दें कि बसंतपुर के जंगल में 16 सितंबर को एक मृत नर हाथी मिला था. उसके दोनों दांत कटे हुए थे. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आसपास रहने वाले किसी ग्रामीण ने मौका देखकर हाथी के दोनों दांत आधे-आधे काट लिए थे. यह बात वन विभाग के अधिकारियों को पता चलते ही काटे गए दांतों को तलाशने का काम शुरू किया गया था.
गुप्त सूचना पर मिले सुराग
बताया जा रहा है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर दबाव बनाकर इस बारे में पूछताछ शुरू की. इसके बाद किसी ने गुप्त सूचना दी कि हाथी के कटे हुए दांत बसंतपुर जंगल की झाड़ियों में छुपा कर रखे गए हैं. इस सूचना के आधार पर बताई गई जगह पर तलाशी की गई तो हाथी के दांत वहीं मिले. वनकर्मियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाथी दांत की लाखों में कीमत बताई जा रही है. वन विभाग हाथी दांत काटने वाले लोगों की खोज में लगी हुई है. इस बाबत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. रामगढ़ जिले में हाथी के दांत काटने का यह पहला मामला है.
दांत काटने वाले हैं स्थनीय लोग
रामगढ़ के वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज ने बताया कि हाथी दांत की बरामदगी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था. हाथी दांत काटने में स्थानीय लोग और ग्रामीणों की ही संलिप्तता है. दबिश देने के बाद वांछित व्यक्ति ने हाथी दांत को जंगल के झाड़ियों में छुपा दिया था जिसे हमारी टीम ने बरामद कर लिया है. हाथी दांत काटने वालों की खोज की जा रही है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ramgarh newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 12:34 IST