कोर्ट का एक फैसला और बढ़ गई निखिल गुप्ता की मुसीबत पन्नू केस में बड़ा अपडेट

Gurpatwant Singh Pannun Murder Attempt Case: खालिस्‍तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू की हत्‍या का असफल प्रयास मामले में अब निखिल गुप्‍ता का अमेरिका प्रत्‍यर्पित किया जाना लगभग तय हो गया है. चेक गणराज्‍य की शीर्ष अदालत ने निखिल की याचिका खारिज करते हुए प्रत्‍यर्पण का रास्‍ता साफ कर दिया है.

कोर्ट का एक फैसला और बढ़ गई निखिल गुप्ता की मुसीबत पन्नू केस में बड़ा अपडेट
नई दिल्‍ली. खालिस्‍तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू की हत्‍या का प्रयास करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपी बताए जा रहे निखिल गुप्‍ता को अमेरिका प्रत्‍यर्पित करने का रास्‍ता लगभग साफ हो गया है. चेक गणराज्‍य की शीर्ष अदालत ने निखिल गुप्‍ता की याचिका और आपत्तियों को ठुकराते हुए उन्‍हें अमेरिका प्रत्‍यर्पित करने के पक्ष में फैसला दिया है. अब चेक गणराज्‍य की जस्टिस मिनिस्‍ट्री को निखिल गुप्‍ता को अमेरिका प्रत्‍यर्पित करने पर अंतिम निर्णय लेना है. अमेर‍िका ने आतंकी पन्‍नू की हत्‍या के असफल प्रयास मामले में निखिल गुप्‍ता को आरोपी बताया है. वॉशिंगटन ने चेक सरकार से उनके प्रत्‍यर्पण की मांग की थी. लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट के बाद अब टॉप कोर्ट ने भी निखिल के प्रत्‍यर्पण को हरी झंडी देते हुए निखिल गुप्‍ता को बड़ा झटका दिया है. Tags: Khalistani terroristFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 09:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed