असम: बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही नौका पलटी 3 मासूम बच्चे लापता 24 लोग थे सवार
असम: बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही नौका पलटी 3 मासूम बच्चे लापता 24 लोग थे सवार
असम में इस साल बाढ़ लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. राज्य के 29 जिले के तकरीबन 18.95 लाख लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं अब तक 55 लोगों की मरने की खबर सामने आई है. बीते शुक्रवार को होजई जिले में एक नौका पलट गई. इस नौका में 24 लोग सवार थे.
गुवाहाटी. असम के होजई जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को ले जा रही एक नौका पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन बच्चे लापता हो गए, जबकि 21 अन्य लोगों को बचा लिया गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 ग्रामीणों का एक समूह शुक्रवार देर रात इस्लामपुर गांव से सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ रहा था, तभी रायकोटा इलाके में उनकी नौका पानी में डूबे एक ईंट-भट्टे से टकरा जाने के कारण पलट गई. असम के 28 जिलों में इस साल 18.95 लाख से अधिक लोग बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में राज्य में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है.
होजई के उपायुक्त अनुपम चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने 21 लोगों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि तीन लापता बच्चों की तलाश के लिए अभियान जारी है.’ उन्होंने लोगों से जोखिम नहीं उठाने और अंधेरे में जलमग्न क्षेत्रों में बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है. चौधरी ने कहा, ‘अगर लोग सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन से संपर्क करना चाहिए. हम उन्हें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नौकाओं से निकालेंगे.’
बाढ़ का कहर
कोपिली नदी में आई बाढ़ के कारण बड़े भूभाग में पानी भर गया है और जिले में 55,150 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. यह जिला इस साल की शुरुआत में बाढ़ की पहली लहर में भी बुरी तरह स प्रभावित हुआ था. जिले के 47 राहत शिविरों में कुल 29,745 लोगों ने शरण ली है.
कई अन्य व्यक्ति भी हैं लापता
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को होजई में एक अन्य घटना में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है. सोनितपुर जिले में शुक्रवार को एक नौका के पलट जाने के बाद एक व्यक्ति लापता है. नौका में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया, जबकि लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam FloodFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 12:54 IST