राहुल शशि हेमा और बिड़ला सब की किस्मत वोटरों की मुट्ठी में मतदान कल

राहुल  शशि हेमा और बिड़ला सब की किस्मत वोटरों की मुट्ठी में मतदान कल
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को देश के अलग-अलग राज्यों की 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों को कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. इन नेताओं की किस्मत का फैसला करने के लिए मतदाता अपना निर्णय ईवीएम में दर्ज करेंगे. इस चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, बीजेपी की तरफ से अभिनेता से नेता बने रामायण धारावाहिक अरुण गोविल प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. इसके साथ ही भाजपा की हेमा मालिनी, ओम बिड़ला और गजेंद्र सिंह शेखावत अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. प्रथम चरण के तहत पिछले शुक्रवार, 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें मतदान प्रतिशत लगभग 65.50 रहा था. चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को केरल की सभी 20 सीट, कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की सात सीट, असम और बिहार में पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान होना है. बड़े अंतर से जीते थे राहुल गांधी राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं और दूसरी बार यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-भाकपा की एनी राजा और भाजपा प्रत्याशी के. सुरेंद्रन से है. वर्ष 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के पीपी सुनीर के खिलाफ सात लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. इस बार राहुल गांधी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वे उत्तर प्रदेश की अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे. अमेठी से चुनाव लड़ने की बात का निश्चित ही वायनाड सीट पर असर जरूर पड़ेगा. वायनाड में राहुल मजबूत प्रत्याशी हैं, लेकिन उनकी जीत का अंतर पिछले चुनाव के मुकाबले कम हो सकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को उम्मीद है कि वह चौथी बार तिरुवनंतपुरम सीट पर जीत बरकरार रख पाएंगे. उनका मुकाबला भाजपा के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और भाकपा के पन्नियन रवींद्रन से है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल 2014 के बाद लोकसभा चुनाव के मैदान में वापसी कर रहे हैं और केरल की अलाप्पुझा सीट से उम्मीदवार है. इस सीट पर जीत हासिल करना कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने केरल की 20 में से 19 सीट पर जीत हासिल की थी, एक सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा- एलडीएफ ने अपने नाम की थी. कांग्रेस इस सीट पर भी जीत हासिल करना चाहती है. वेणुगोपाल अपने राजनीतिक करियर में कोई बड़ा चुनाव नहीं हारे हैं. उन्होंने 1996, 2001 और 2006 में लगातार तीन बार अलाप्पुझा विधानसभा सीट जीती और 2009 और 2014 में अलाप्पुझा से लोकसभा के लिए चुने गए. वर्ष 2019 में, पार्टी द्वारा उन्हें एआईसीसी का महासचिव बनाए जाने के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. मथुरा में जीत की हैट्रिक लगाएंगी हेमा मालिनी! वर्ष 2014 से लगातार मथुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती आ रहीं बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से है और जबकि कोटा से दो बार सांसद चुने गए ओम बिड़ला कांग्रेस पार्टी के प्रह्लाद गुंजल के खिलाफ मैदान में हैं. जोधपुर सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के प्रयास में जुटे केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने कांग्रेस की तरफ करण सिंह उचियारड़ा खड़े हैं. रामायण धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुए अरुण गोविल मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. उन्हें पार्टी ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह टिकट दिया है. गोविल का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी-बीएसपी के देवव्रत कुमार त्यागी और समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा से है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी की तरफ से विधायक अतुल गर्ग चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा तथा बीएसपी प्रत्याशी नंद किशोर पुंडीर से हो रहा है. गाजियाबाद सीट लंबे समय से बीजेपी के पास रही है. यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह सांसद रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश चंद शर्मा तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी समर में हैं. बेंगलुरू दक्षिण से निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का मुकाबला कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से होगा. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 साल से अधिक समय से भाजपा का गढ़ रहे राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के संतोष पांडे से है. संतोष पांडे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से जीत हासिल की थी. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ सीट से चौथी बार जीत की उम्मीद लगा रहे भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार खटीक के सामने कांग्रेस की तरफ से नए चेहरे पंकज अहिरवार मैदान में हैं. वर्ष 2019 में खटीक ने कांग्रेस की किरण अहिरवार को 3.48 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था. . Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mathura news, Meerut newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed