आटा के साथ डाटा फ्री देंगे अखिलेश यादव ने किया वादा कहा- जानकारी मिलेगी

UP News : भाजपा सरकार लोगों को फ्री में अनाज दे रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी के सहयोग से यदि गठबंधन की सरकार बनती है तो लोगों को आटा के साथ-साथ डाटा भी फ्री में उपलब्‍ध कराया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि आज महंगाई अपने चरम पर है और लोग परेशान हो रहे हैं.

आटा के साथ डाटा फ्री देंगे अखिलेश यादव ने किया वादा कहा- जानकारी मिलेगी
सिद्धार्थनगर. समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि गठबंधन की सरकार बनने पर आटा के साथ-साथ डाटा (इंटरनेट डाटा) भी मुफ्त में दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. बीएसए ग्राउंड में जनसभा के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे. वे गठबंधन सपा प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार राशन लोगों को दे रही है लेकिन गठबंधन की सरकार बनने पर आटा के साथ डाटा भी मुफ्त में दिया जाएगा. फ्री डाटा देने से लोगों जानकारी को मिलेगी. जनता गठबंधन को वोट कर रही अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों का चुनाव हो गया है. लोगों ने गठबंधन को वोट किया है और आगे के चरणों में भी जनता गठबंधन को वोट करेगी. उन्‍होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई चरम पर है. इससे हर वर्ग परेशान है और अब अगर चुनाव भाजपा जीत गई तो सोचिए फिर क्‍या होगा? उन्‍होंने लोगों से मतदान में शामिल होने और वोट करने की अपील की. बार-बार पेपर लीक हुआ, युवाओं का मनोबल टूटा अखिलेश यादव ने जनसभा में पूछा कि PDA परिवार के साथ धोखा हुआ है कि नहीं? उन्‍होंने कहा कि यूनिवर्सिटियों में जो वाइस चांसलर रखे गए हैं, हमारे आपके परिवार से एक भी नहीं रखा गया है. ये लोग आरक्षण को खत्म कर रहे हैं. पूर्वांचल के नौजवान सबसे ज्यादा आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स और बाकी सर्विसेज में काम करते हैं और इनके बार बार पेपर लीक और अग्निवीर योजना से इन नौजवानों का मनोबल टूटा है. इनकी हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ, पेपर लीक हुए नही जानबूझकर करवाए गए जिससे नौकरी ना देनी पड़ जाए. Tags: Hindi news india, Latest hindi news, Live hindi news, Loksabha Elections, Siddharthnagar News, Today hindi news, Up hindi news, UP news, Up news in hindi, Up news today, UP politicsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 19:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed