अब पुलिस छुड़ाएगी नशे की लत जानें क्या है ऑपरेशन ईगल
अब पुलिस छुड़ाएगी नशे की लत जानें क्या है ऑपरेशन ईगल
UP Police Operation Eagle: नशे के दलदल में फसे युवाओं को इस लत से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने एक ऑपरेशन शुरू किया है. इस ऑपरेशन से पुलिस हर व्यक्ति खासकर युवाओं को नशे से दूर करने का काम करेगी....
विकाश कुमार/बांदा: आज के दौर में नशा करना लोगों की दिनचर्या का हिस्सा हो गया है. भारी संख्या में नई पीढ़ी के युवा भी नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. युवाओं में नशे के प्रति बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके जरिए पुलिस अब युवाओं को नशे से दूर करने के लिए एक अभियान चलाएगी और नशे के दलदल में फंसे युवाओं को सही रास्ते पर लाने का काम करेगी. पुलिस युवा वर्ग के लोगों को समझा कर उनको मोटिवेट करेगी.
ऑपरेशन ईगल के तहत युवाओं को जागरूक करेगी पुलिस
आपको बता दें कि बांदा जिले में नशे के दलदल में फंसे युवाओं को पुलिस ऑपरेशन ईगल के जरिए उन्हें नशे की लत से बाहर निकालने का प्रयास करेगी. ऑपरेशन ईगल के तहत पुलिस सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि गांव से लेकर शहर, कस्बों और हर व्यक्ति को जागरूक करेगी. इसके अलावा अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
2024 में इतने आरोपी हुए गिरफ्तार
आपको बता दें कि ऑपरेशन ईगल के तहत अवैध रूप से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए साल 2024 में सवा 2 करोड़ के मादक पदार्थों को पकड़ा गया. इसके साथ ही 67 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. नशे के कारोबार से अवैध रूप से कमाई गई 15 करोड रुपए की संपत्ति को भी गैंगस्टर के तहत कुर्क किया जा चुका है.
डीआईजी ने दी जानकारी
डीआईजी एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन ईगल के तहत हमारा उद्देश्य यह है कि जो युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं उन्हें इस बुराई से बाहर निकाल कर सही राह पर लाएं. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा. उनका कहना है कि इस पूरे अभियान में डीएसपी से लेकर थाना स्तर पर टीम गठित की गई है. ऑपरेशन ईगल सीएम योगी के निर्देश के बाद ही बांदा जिले में चालू किया गया है. यह अभियान जल्द ही पूरे जिले में चालू होगा.
Tags: Banda News, Local18FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 18:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed