टूथब्रश नहींये है अनोखी डिवाइस चंद सेकंड में कैंसर का लगा देगी अनुमान
टूथब्रश नहींये है अनोखी डिवाइस चंद सेकंड में कैंसर का लगा देगी अनुमान
हर साल देश और दुनिया में लाखों लोग कैंसर के कारण अपनी जान गंवाते हैं. इसकी मुख्य वजह यह है कि कैंसर का समय पर पता नहीं चल पाता, जिससे इलाज में देरी हो जाती है और मरीज की जान चली जाती है. विशेष रूप से ओरल कैंसर के मामले बहुतायत में सामने आते हैं, लेकिन जब तक इसका पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आईआईटी कानपुर ने एक स्पेशल टूथब्रश जैसी डिवाइस विकसित की है, जो मुंह में लगते ही कुछ फोटो खींचेगी और सेंसर की मदद से यह पता लगाएगी कि कहीं ओरल कैंसर के कोई लक्षण तो नहीं हैं.