15 सेमी/घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा सरयू का जलस्तर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर पिछले 3 दिन से बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर हुई बारिश और नेपाल की ओर का पानी आने से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है

15 सेमी/घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा सरयू का जलस्तर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
बाराबंकी. बाराबंकी जिले में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यह जलस्तर अब खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. जिसके चलते प्रशासन ने तीन तहसील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है. एल्गिन ब्रिज पर सरयू नदी के जलस्तर पर दिन-रात निगरानी की जा रही है. लगातार नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले की तीन तहसील क्षेत्रों के तराई में हड़कंप मचा हुआ है. नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ से बचाव को लेकर ग्रामीणों ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है. वहीं बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राजस्व कर्मचारियों को लगाया गया है. दरअसल पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर पिछले 3 दिन से बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर हुई बारिश और नेपाल की ओर का पानी आने से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सरयू नदी का जलस्तर 15 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा. जो अब खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. जिले में सरयू नदी रामनगर, सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्रों से होकर गुजरी है. हर साल बारिश के दौरान इन तीन तहसील क्षेत्र के करीब 100 से 150 गांव बाढ़ के निशाने पर रहते हैं. वहीं रामनगर, सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के तलहटी में बसे 60 से 70 गांवों में बाढ़ का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. 35 गांवों पर बाढ़ का खतरा इस समय सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में 35 से ज्यादा गांव जो नदी के मुहाने पर हैं, इन गांवों में कटान और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. इन गांवों में कहारनपुरवा, सनावा, कोठीडीहा बीहड़, भयकपुरवा, सरदहा, सिरौलीगुंग, टेपरा, सरायसुर्जन, भैरवकोल, गोबरहा, तेलवारी, मांझा, रायपुर, परसवाल, नव्वनपुरवा, परसा गांव शामिल हैं। वहीं रामनगर तहसील के सुंदरनगर, हेमतापुर, केदारीपुर, सरसंडा, नउअनरुरवा, जमका, परशुरामपुर अकौना, कुसौरा shamil hain. प्रशासन ने इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर आने को कहा है. वहीं बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बना दिया गया है जो दिन रात काम करेगा. इस कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या-05248-226017 के साथ टोल फ्री नंबर 1077 व 9454418880 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं. Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Flood alert, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 15:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed