Big Breaking : कारम डैम लीकेज जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर सहित 8 अफसर निलंबित

Big News. धार में हाल ही कारम डैम में लीकेज के बाद नहर बनाकर उसका पानी खाली किया गया था. इस मामले में सरकार की अच्छी खासी किरकिरी हुई थी. उसके बाद सरकार ने निर्माण से संबंधित दोनों कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था. अब आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 8 सरकारी अफसरों को निलंबित कर दिया गया है.

Big Breaking : कारम डैम लीकेज  जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर सहित 8 अफसर निलंबित
भोपाल. धार के कारम डैम लीकेज मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. डैम निर्माण से संबंधित जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर सहित आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है. धार में हाल ही कारम डैम में लीकेज के बाद नहर बनाकर उसका पानी खाली किया गया था. इस मामले में सरकार की अच्छी खासी किरकिरी हुई थी. उसके बाद सरकार ने निर्माण से संबंधित दोनों कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था. अब आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 8 सरकारी अफसरों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले अधिकारियों की सूची 1- सी एस घटोले – मुख्य अभियंता -जल संसाधन 2-पी जोशी -अधीक्षण यंत्री -जल संसाधन 3- विजय कुमार जत्थाप – उपयंत्री 4- अशोक कुमार – उपयंत्री 5- दशाबंता सिसोदिया – उपयंत्री 6- आर के श्रीवास्तव – उपयंत्री 7- बीएल निनामा – कार्यपालन यंत्री 8- वकार अहमद सिद्धिकी – एसडीओ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Breaking News, Dam crack, Madhya pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:49 IST