वेटिंग टिकट पर सफर नहीं कर सकते! पर एक PNR में छह लोग एक का कंफर्मतो

Waiting ticket Rule- ट्रेन में अगर एक पीएनआर में छह लोगों का टिकट बुक हो और उसमें केवल एक का ही कंफर्म हो, तो बचे हुए यात्रियों के लिए क्‍या नियम है? क्‍या वे कंफर्म टिकट वाले यात्री के साथ जा सकते हैं. इस संबंध में रेलवे का कहना है कि नियम के अनुसार एक का भी कंफर्म होता है तो जा सकते हैं, लेकिन यह भी नियम है कि आसपास के लोगों को परेशानी न हो.

वेटिंग टिकट पर सफर नहीं कर सकते! पर एक PNR में छह लोग एक का कंफर्मतो