मिठाई नहीं जहर है! दिवाली से पहले 362 क्वींटल मिठाई जब्त
मिठाई नहीं जहर है! दिवाली से पहले 362 क्वींटल मिठाई जब्त
Diwali Sweets: हिमाचल प्रदेश के मंडी में खाद्य विभाग ने त्यौहारी सीजन में 3 क्वींटल 62 किलो मिठाई सीज की है और 10 सैंपल जांच में फेल निकले हैं. बड़ी मात्रा में मिठाई की क्वालिटी खराब मिली है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश में त्यौहारी सीजन पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाईयों और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर दबिश देना शुरू कर दिया है. मंडी जिला की बात करें तो अक्तूबर महीने में विभाग ने अभी तक 72 मिठाईयों और अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिनमें से 10 की रिपोर्ट सबस्टेंडर्ड पाई गई है.
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि जो सैंपल जांच में सबस्टेंडर्ड पाए गए हैं, उन सभी को नोटिस जारी करके जवाब मांगे गए हैं. इसके साथ ही विभाग ने अभी तक 3 क्वींटल 47 किलो मिल्ककेक को संदेह के आधार पर सीज किया है. विभाग को संदेह है कि बाहरी राज्यों से आए इस मिल्ककेक का निर्माण मिल्क फैट से न करकर किसी दूसरे पदार्थों से किया गया है. इसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इसके साथ ही 15 किलो सोन पापड़ी को भी सीज किया गया है. इनके डब्बों पर अक्तूबर 2023 की डेट थी, जिसपर अक्तूबर 2024 के स्टीकर चिपकाए गए थे और इनके सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एल.डी. ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि जांच परख करने के बाद ही मिठाईयां या अन्य खाद्य पदार्थों को खरीदें और खरीददारी करते समय हर बार बिल जरूर लें. यदि किसी भी उपभोक्ता को किसी खाद्य पदार्थ में संदेह नजर आता है तो वह इसकी शिकायत विभाग से कर सकते हैं. उपभोक्ता की शिकायत पर विभाग कार्रवाई करते हुए सैंपल जांच के लिए भेजेगा.
Tags: Diwali Food, Diwali offer, Himachal Pradesh News Today, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 06:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed