तिरुमला: जीसस के स्टिकर लगी कार ने फुलाए सुरक्षा कर्मचारियों के हाथ पांव विवाद बढ़ने से पहले हटाया

आंध्र प्रदेश चैरिटेबल और हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, तिरुमाला में हिंदू धर्म को छोड़कर अन्य धर्मों से संबंधित मूर्तियों और स्टिकर का प्रदर्शन सख्त वर्जित है.

तिरुमला: जीसस के स्टिकर लगी कार ने फुलाए सुरक्षा कर्मचारियों के हाथ पांव विवाद बढ़ने से पहले हटाया
तिरुमला. तिरुमला में बुधवार को मिली यीशु मसीह के स्टिकर वाली एक कार ने विवाद पैदा कर दिया. जब इस मामले की सूचना तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के उच्च अधिकारियों को दी गई, तो सतर्कता और सुरक्षा कर्मचारी हरकत में आ गए और उन्होंने कार से स्टिकर को हटा दिया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब कार में लगा जीसस का स्टीकर सतर्कता और सुरक्षा कर्मचारियों की नजर में नहीं आया तो वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही स्टीकर को कार से निकाल दिया गया था. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश चैरिटेबल और हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, तिरुमला में हिंदू धर्म को छोड़कर अन्य धर्मों से संबंधित मूर्तियों और स्टिकर का प्रदर्शन सख्त वर्जित है. इससे पहले महाराष्ट्र के कुछ भक्तों ने शिकायत की थी कि टीटीडी के सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के स्टीकर लगी गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया था. तब यह मुद्दा विवादों में रहा था. हालांकि बाद में तिरुमाला देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने इसे कम्युनिकेशन गैप का एक मामला बताकर जाने की इजाजत दे दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Andhra PradeshFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 08:25 IST