कब मिलेगी गर्मी से निजात क्‍या पूरी होगी आपकी तमन्‍ना आया सुकून भरा जवाब

दिल्‍लीवालों को भीषण गर्मी से राहत कब मिलेगी, राजधानी व उसके समीपवर्ती इलाकों में बारिश कब होगी, इन तमाम सवालों का जवाब मौसम विभाग ने दे दिया है. कैसा रहेगा आज से लेकर अगले दो दिनों का मौसम, जानने के लिए पढ़ें आगे..

कब मिलेगी गर्मी से निजात क्‍या पूरी होगी आपकी तमन्‍ना आया सुकून भरा जवाब
Delhi Weather Update: भीषण गर्मी झेल रहे दिल्‍ली वासियों के लिए बृहस्‍पतिवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा. दिन में चलने वाली गर्म हवाएं थोड़ी ठंडी हो गईं थीं, वहीं अधिकतम तापमान का पारा 45 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 40 डिग्री तक पहुंच गया था.  वहीं, रात में चलते वाली लू भी ठंडी हवाओं में बदल चुकी थीं और न्‍यूनतम तापमान 35 डिग्री से कम होकर 29 डिग्री हो गया था. बावजूद इसके दिल्‍ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के दिल और दिमाग में एक ही सवाल बार बार कौंध रहा है.  क्‍या आज भी कल की तरह गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी या एक बार फिर उन्‍हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, दिल्‍ली में बारिश कब होगी यह सवाल भी उनके जहन में बार बार कौध रहा है. वहीं, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान ने इन सवालों का जवाब दे दिया है.  यह भी पढ़़ें: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस पर आया दिल, फटाफट किया प्‍यार का इजहार, फिर हुआ कुछ ऐसा… सन्‍न रह गए सभी… वियतनाम के हो ची मिनह सिटी से प्‍लेन के टेकऑफ करते ही एक यात्री का दिल फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस पर आ गया. अपने प्‍यार का इजहार करने के चक्‍कर में इस यात्री ने मर्यादा की सभी हदों को पार कर दिया. इसके बाद क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें. सबसे पहले बात करते हैं आज की. यानी शुक्रवार को मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है और न्‍यूनतम तापमान भी करीब 29 डिग्री रह सकता है. यानी कल की तरह आपका आज भी थोड़ा सुकून से गुजरने वाला है.  पूर्वानुमान के अनुसार, मौसम विभाग ने शुक्रवार के तापमान को लेकर भले ही यलो अलर्ट जारी किया है, पर दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना भी जताई है. इसके अलावा, कुछ स्‍थानों में तेज हवाओं के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है. आज हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रह सकती है.  यह भी पढ़ें: घर से आ रही थीं अजीब सी आवाजें, अचानक पुलिस की हो गई दस्‍तक, सामने आया चौंकाने वाला सच, 25 गिरफ्तार… दक्षिण दिल्‍ली के कोटला मुबारकपुर स्थित एक घर से आ रही अजीब सी आवाजों के बारे में पता चलते ही पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी कर दी. इस घर से पुलिस ने कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. आखिर इस घर में क्‍या चल रहा था, जानने के लिए क्लिक करें. सप्‍ताहांत यानी शनिवार और रविवार की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों दिन अधिकतम तापमान 40 से 43 के बीच रह सकता है. वहीं न्‍यूतनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रह सकता है. दोनों दिन आशिंक तौर पर बादल छाए रहेंगे.  Tags: Delhi Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 08:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed