पुर्तगाल के अस्पताल में जगह नहीं मिलने से भारतीय प्रेग्नेंट महिला की मौत हेल्थ मिनिस्टर को देना पड़ा इस्तीफा
पुर्तगाल के अस्पताल में जगह नहीं मिलने से भारतीय प्रेग्नेंट महिला की मौत हेल्थ मिनिस्टर को देना पड़ा इस्तीफा
Indian woman death in Portugal: पुर्तगाल में एक भारतीय महिला घूमने गई थीं. वे प्रग्नेंट थीं लेकिन वहां के सबसे बड़े अस्पताल में उन्हें भर्ती नहीं मिली. इसलिए उसे दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा लेकिन दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत हो गई. इसके बाद हंगामा मच गया. अंततः पुर्तगाल की हेल्थ मिनिस्ट मार्टा टेमिडो को इस्तीफा देना पड़ा.
हाइलाइट्सलिस्बन के सबसे बड़े अस्पताल में भारतीय प्रेग्नेंट महिला को ट्रांसफर कर दियादिल का दौरा पड़ने के बाद महिला की मौत हो गईअस्पतालों में इमरजेंसी प्रसूति विभाग के बंद होने से हंगामा
नई दिल्ली. पुर्तगाल जैसे यूरोप के संपन्न देशों में बेहतरीन स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खुल गई है. वहां के अस्पताल की लापरवाही इतनी बढ़ गई है कि लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. इस बार हमारी एक भारतीय महिला को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. दरअसल, एक 34 साल की भारतीय महिला टूरिस्ट के रूप में पुर्तगाल घूमने गई थीं. वह प्रेग्नेंट थीं. कुछ जटिलताएं होने पर वह देश की राजधानी लिस्बन के सबसे बड़े अस्पताल सांता मारिया अस्पताल गईं लेकिन वहां की इमरजेंसी प्रसूति विभाग से ट्रांसफर कर दिया गया. लेकिन उन्हें दिल का दौरा पड़ गया जिसके कारण महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद सरकार की भारी आलोचना होने लगी. इसके बाद देश की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया.
पुर्तगाल में इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है. टीओआई की खबर के मुताबिक लिस्बन के कई अस्पतालों में इमरजेंसी प्रसूति विभाग को बंद कर दिया जाता है. खासकर के वीकेंड में. इसके अलावा गर्मी की छुट्टी में अधिकांश डॉक्टर लंबी छुट्टी पर चले जाते हैं. नियोनेटोलॉजी (जच्चा-बच्चा विभाग) में जगह नहीं मिलती. बड़े-बड़े अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है. भारतीय महिला की मौत के बाद चारों तरफ से हंगामा होने लगा. विपक्षी पार्टियों ने सरकार की आलोचना की. इसके बाद सरकार ने प्रशासनिक जांच के आदेश भी दिए और अस्पतालों में प्रसूति विभाग को बंद किए जाने पर आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Health Minister, Indian, Portugal, Resign, WomanFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 06:49 IST