वो कौन सी रामायण जिसमें रावण की बेटी हैं सीता तो राम बड़े नहीं बल्कि छोटे बेटे

ये एक ऐसी रामायण जिसकी बातें हैरान कर देंगी, इसमें सीता राजा जनक नहीं बल्कि खुद रावण की ही बेटी हैं. इसके हिसाब से तो वनवास हुआ ही नहीं. राम भी सबसे बड़े नहीं बल्कि दशरथ के सबसे छोटे बेटे हैं. क्या कुछ और कहती है ये रामायण. किस तरह ये है डिफरेंट.

वो कौन सी रामायण जिसमें रावण की बेटी हैं सीता तो राम बड़े नहीं बल्कि छोटे बेटे